अजमेर -ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ व्यवसायी 40 हजार हुए खाते से साफ

0
138
रिपोर्ट -किशोर सिंह/अजमेर – यह है शहर अजमेर जहाँ चोरी और ठगी की वारदातें रोजमर्रा होना आम बात हो चुका है जिला पुलिस अब तक शहर में हो रही धड़ाधड़ ऑन लाइन ठगी की वारदातों पर लगाम नही कस पा रही है जिला पुलिस के बड़े- बड़े दावे इन वारदातों के सामने खोखले साबित हो रहे हैं  l
वही आज अजमेर में मार्टिडल ब्रिज के पास रहने वाले व्यवसायी के साथ ऑनलाइन ठगी की वारदात सामने आई है । दीपक सिंघल ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके एसबीआई के खाते से दस- दस हजार के चार ट्रांजेक्शन हुआ जिसके माध्यम से 40 हजार रुपय खाते में से निकाल लिए गए l
पीड़ित सिंघल ने इनकी शिकायत डिग्गी चोक स्थित एसबीआई बैंक में की है जंहा इसकी पुष्टि होने के बाद क्लॉक टॉवर थाने में सिंघल ने इस मामले को दर्ज करवाया गया । पीड़ित सिंघल ने जानकारी देते हुए बताया कि मोबाइल पर मिले मेसेज से ठगी की जानकारी मिली ! चार बार ट्रांजेक्शन के बाद सिंघल का कार्ड ब्लॉक कर दिया ! हैकर्स द्वारा और कई बार प्रयास किया गया था लेकिन वह कार्ड ब्लॉक होने के बाद विफल साबित हुआ l