Ajmer :अजमेर के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्राचार्य द्वारा लेक्चरर को थप्पड़ जड़ने का मामला

0
514

रिपोर्ट -किशोर सिंह/अजमेर- अजमेर के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्राचार्य द्वारा लेक्चरर पर हाथापाई कर थप्पड़ जड़ने का मामला सामने आया है l  इस मामले को लेकर पीड़ित लेक्चरर ने आदर्श नगर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग रखी है l पीड़ित लेक्चरर महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि वह प्राचार्य अतुल वाजपेई के पास वेकेशन ट्रेनिंग के लिए अर्जी लेकर पहुंचे थे लेकिन उन्होंने हमेशा की तरह इस बार भी इंकार करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया ,लेकिन मेरे लिखित में जवाब मांगे जाने पर उन्होंने बदसलूकी शुरू कर दी और मारपीट कर मुझे बाहर जाने को कहा इस दौरान प्राचार्य के कई प्रोफेसर व छात्र मौजूद थे जिनके सामने यह वाक्य हुआ है l उन्होंने कहा कि इससे पहले भी प्राचार्य द्वारा कई बार हठधर्मिता दिखाते हुए इस तरह की घटनाएं की गई है लेकिन उन्होंने कोई कार्यवाही नहीं की लेकिन इस बार महावीर प्रसाद आदर्श नगर थाने पहुंच गए  और लिखित में इसकी शिकायत  दे दी l  प्राचार्य महावीर प्रसाद शर्मा का कहना है कि वह एक लेक्चरर है लेकिन प्राचार्य द्वारा उन्हें लाइब्रेरियन की जिम्मेदारी सौंपी गई है जिसको लेकर वह उच्चाधिकारियों से पत्राचार कर रहे हैं शायद इसी की नाराजगी प्राचार्य ने उनके ऊपर उतारी जिसे लेकर वह अब कार्रवाई की मांग कर रहे हैं फिलहाल पुलिस ने पीड़ित प्रोफेसर महावीर प्रसाद शर्मा की शिकायत लेकर तफ्तीश शुरू कर दी है l