पानीपत – सीएम फ्लाइंग और नगर निगम की सयुंक्त टीम ने पॉलीथिन बेचने वाली दुकान पर की छापेमारी

0
372

रिपोर्ट – प्रवीण भारद्वाज /पानीपत – पानीपत सनौली रोड स्थित नई सब्जी
मंडी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सीएम फ्लाइंग और नगर निगम की सयुंक्त
टीम ने एक प्लास्टिक की पॉलीथिन बेचने वाले दुकानदार की दुकान पर रेड कर
दी l पुलिस बल के साथ पहुंची टीम ने मौके पर पहुंचते ही धावा बोल दिया और
कार्रवाई शुरू कर दी l जहां टीम द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बिना
लाइसेंस और जीएसटी नंबर के प्लास्टिक के पॉलीथिन बेच रहे रमेश ट्रेडर की
दुकान से भारी मात्रा में टीम ने पॉलीथिन जब्त कर ली l

सीएम फ्लाइंग के सब इंस्पेक्टर सुकमपाल ने बताया कि हमें जानकारी मिली थी
कि प्लास्टिक की जो पॉलीथिन पूर्ण तौर से प्रतिबंध की गई है बावजूद उसके
भी भारी मात्रा में यहां से पॉलीथिन बेची जा रही थी l त्यौहारी सीजन पर
इस तरह की रेड को लेकर अधिकारी ने कहा कि हमें जब जब सूचना मिलती है हम
तभी कार्रवाई कर देते है, उन्होंने कहा आगे भी इस तरह की कार्रवाई लगातार
जारी रहेगी l

वहीं  सीएम फ्लाइंग की इस कार्रवाई से दुकानदारों में भय का माहौल बना
हुआ है l दुकानदारों कहना है कि सीएम फ्लाइंग की कार्रवाई दुकानदारों को
त्योहारी सीजन में परेशान करने से ज्यादा और कुछ नहीं है उन्होंने कहा कि
अगर कार्रवाई ही करनी है तो प्रशासन द्वारा बड़ी मछलियों पर कार्रवाई
क्यों नहीं की  जाती l

अधिकारियों की माने तो प्लास्टिक की पॉलीथिन,बनाना, बेचना हर तरीके से
प्रतिबंध है लेकिन शहर में प्लास्टिक की पॉलीथिन धड़ल्ले से पूरे शहर में
बन भी रही है बिक भी रही है और छोटे से छोटा दुकानदार इसका प्रयोग कर रहा
है तो बड़ा सवाल ये उठता है कि आखिर इस तरह की कार्रवाई इससे पहले क्यों
नहीं होती और जो काम स्थानीय प्रशासन द्वारा समय समय पर कार्रवाई करके
किया जाना चाहिए वो कार्रवाई सीएम फ्लाइंग द्वारा की जा रही है l सवाल ये
भी उठता है कि क्या स्थानीय प्रशासन प्रतिबंधित पॉलीथिन के इस्तेमाल को
रोकने, बेचने पर रोक लगाने में नाकामयाब साबित हो रहा है l