करनाल -अबकी बार कांग्रेस में रार

0
198

करनाल – लोकसभा चुनाव में अभी कांग्रेस पार्टी को अपना प्रत्याशी नहीं मिला है ,कांग्रेस इसे तलाशने में हर समीकरण का मिलान कर रही है l  करनाल में लोकसभा चुनाव और विधानसभा के उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशी चुनने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है लेकिन अभी तक किसी निर्णय पर नहीं पहुंच पाई है l हालांकि बीजेपी को हरियाणा में अपने प्रत्याशी घोषित किये हुए एक महीना हो गया है l  कांग्रेस का बड़ा नेता हो या छुटभैया , अपनी टिकट की आस लगाए बैठा है ताकि लोकसभा की टिकट के साथ विधानसभा में भी अपनी दावेदारी पक्की कर सके l लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी किसी नए चेहरे पर दांव लगाती है या पुराने को ही मैदान में उतार कर काम चलाती है ये सब किसी चुनौती से कम नहीं होगा।

हालाँकि कांग्रेस पार्टी के सूत्र ये भी बता रहे हैं कि पार्टी पुराने चेहरों को प्रत्याशी बनाने से बचना चाह रही है। बताया जा रहा है कि जिन नामों में से पार्टी लोक सभा के लिए चुनना चाहती है वो विधानसभा के उपचुनाव की टिकट मांग रहे हैं l  अब बात लोकसभा के प्रत्याशियों की की जाए तो कांग्रेस के पास केवल गिने चुने ही चेहरे हैं वो भी कई बार चुनाव हार चुके हैं l कांग्रेस के लिए एक और मुश्किल ये है कि  I.N.D.I.A. गठबंधन में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) ने करनाल लोकसभा सीट पर दावा पेश किया है। ये दावा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मराठा वीरेंद्र वर्मा ने किया है। लोकसभा चुनाव के लिए वीरेंद्र राठौर के नाम की भी चर्चा की जा रही है l उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी नायब सैनी के खिलाफ कांग्रेस की सुई सुमिता सिंह , सरदार त्रिलोचन सिंह , अशोक खुराना ,  पानीपत के बुल्लेशाह जैसे नामों पर आकर टिक जाती है l  कांग्रेस में कई नेताओं के नाम तो ऐसे हैं जिनका नाम हर लोकसभा और विधानसभा के चुनाव में हर बार सिर्फ चलता है इससे ज्यादा कुछ नहीं हो पाता है l   पार्टी के नेताओं की मानें तो कांग्रेस लोकसभा में पंजाबी की बजाए किसी ब्राह्मण या ओ. बी. सी. समाज के व्यक्ति को यदि प्रत्याशी बनाती है तो चुनाव में कुछ जान आएगी l

इधर कांग्रेस पार्टी की तरफ से अपना प्रत्याशी घोषित करने में इतनी देर करना बीजेपी के होंसले को और अधिक बुलंद कर रहा है l क्योंकि यहाँ चुनाव तभी दम भरेगा जब तक विपक्षी दल या कांग्रेस अपना प्रत्याशी घोषित नहीं करते l