करनाल-अनजान नंबर से आए वीडियो कॉल से सावधान रहें :पुलिस अधीक्षक

0
408
SP Ganga Ram Punia

करनाल- पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने साइबर अपराध के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आज के इस तकनीकी युग में तरह -2 के साइबर अपराध सामने आ रहे हैं। जिनके प्रति हमें सचेत रहने की आवश्यकता है। क्योंकि साइबर अपराध किसी भी व्यक्ति के साथ हो सकता है। इसलिए खुद को साइबर अपराधों के प्रति सचेत रखें। कोई भी अनजान व्यक्ति आपके साथ आपके भले के लिए कोई कार्य कर रहा है तो वह आपको झांसा देकर आपके साइबर धोखाधड़ी को अन्जाम दे सकता है । क्योकि साइबर क्रिमनल झूठी लॉटरी या टैक्स रिफंड, ऑनलाइन फर्जी जॉब ऑफर्स, केवाईसी को अपडेट करने, बैंक खाते के निलंबन या सिम की वैद्यता समाप्ति बारे में फर्जी एसएमएस और कॉल या मैसेज करके लोगो को  बेवकूफ बनाकर उनके साथ धोखाधड़ी करते है । इस प्रकार के लुभावने ऑफर्स से बचें। किसी अनजान व्यक्ति की बातों में आकर अपनी निजी जानकारी बैक खाता या ओटीपी इत्यादि शेयर ना करें ।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आजकल कुछ साइबर क्रिमिनल सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर उनके साथ मैसेज से बातचीत करते हुए फिर व्हाट्सएप नम्बर प्राप्त करके वीडियो कॉल करते है और स्क्रीन रिकॉर्डिंग करके अभद्र वीडियो बनाकर आपको ब्लैकमेल करते हैं। इसलिए किसी भी अनजान नम्बर से कोई विडियो कॉल आती है तो सावधान रहें और कॉल ना उठायें व उस नम्बर को ब्लाक कर दें । इसके अलावा जानकारी दी कि साइबर क्रिमिनल अलग-2 तरीके के माध्यम से धोखाधड़ी करने हेतु ताक लगाकर बैठे है जो कभी भी आपके साथ किसी भी प्रकार का झांसा देकर आपके साथ धोखाधडी कर सकते हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि साइबर अपराधों की रोकथाम व साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिये जिला पुलिस के सभी पुलिस थानों में अलग से एक-एक साइबर डेस्क स्थापित की गई हैं। इन साइबर डेस्क पर जाकर कोई भी व्यक्ति साइबर अपराध से संबंधित मदद ले सकता है और साइबर अपराध होने पर अपनी शिकायत कर सकता है। साइबर डेस्क के अलावा प्रत्येक पुलिस रेंज में एक-एक साइबर अपराध थाना खोला गया है। यहां से भी साइबर अपराध से संबंधित किसी भी प्रकार की मदद ले सकते हैं और इससे संबंधित अपनी शिकायत दे सकते हैं। वहीं गृह मंत्रालय, भारत सरकार भी लोगों को साइबर अपराधों से बचाने व जागरूक करने के लिये सकारात्मक कदम उठा रहा है। इसके लिये “राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल” बनाया गया है। जहां से भी कोई भी व्यक्ति साइबर अपराधों के बारे में जानकारी हासिल कर सकता है और साइबर अपराध होने पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है और हाल ही में जारी किये गये हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर कॉल करके खाते से निकाली गई रकम को फ्रीज करा सकते हैं। 1930 पर कॉल करने के 24 घण्टे के भीतर धोखाधड़ी से संबंधित कुछ जानकारी देकर व कुछ अन्य औपचारिकताऐं करते हुए “राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल” पर शिकायत दर्ज करनी अति आवश्यक है।