करनाल – नेशनल हाईवे पर गुरुग्राम रोडवेज की बस में आग लगी

0
135

करनाल -करनाल में नेशनल हाईवे के बलडी बाइपास पर हरियाणा रोडवेज की एक बस में अचानक आग लग गई । गुरुग्राम डिपो की यह बस चंडीगढ़ से दिल्ली की तरफ जा रही थी। गनीमत यह रही कि इस दौरान बस में कोई नहीं था,  इसलिए कोई बड़ा हादसा होने से टल गया। बताया जा रहा है कि टायर फटने से यह हादसा हुआ l बस में सबसे पहले टायर में आग लगी फिर डीजल टैंक ने जल्दी आग पकड़ ली l

गुरुग्राम डिपो की यह बस चंडीगढ़ से गुरुग्राम के लिए रवाना हुई थी , लेकिन शाहबाद आने पर बस के प्रेशर ब्रेक में दिक्कत आनी शुरू हो गई और ड्राइवर ने सुरक्षा को देखते हुए शाहबाद से चलने के बाद यात्रियों  को बीच में उतारकर दूसरी बस में रवाना कर दिया l बस का ड्राइवर बस को आगे रिपेयर के लिए लेकर जा रहा था l  बस जब करनाल के नए बस स्टैंड के सामने पहुंची तो उसमें अचानक से आग लग गई l  गनीमत  इस बात की रही कि ड्राइवर और कंडक्टर भी बस से नीचे उतर गए थे और बस में कोई भी मौजूद नहीं था l  इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बस पूरी जलकर राख हो गई थी l