करनाल -आज देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मनाया जा रहा है अंतरराष्ट्रीय योग दिवस- संजय भाटिया

0
70

करनाल – करनाल के सांसद संजय भाटिया बुधवार को करनाल की नई अनाज मंडी में आयोजित जिला स्तरीय योग दिवस के कार्यक्रम में पहुंचे। यहां सैकड़ों बच्चों व आम लोगों के बीच सांसद संजय भाटिया ने योग किया। इस दौरान संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि हमें जीवन का अंग बनाकर प्रतिदिन योग करना चाहिए, इससे हम निरोग रहेंगे।
अपने संबोधन में सांसद ने कहा कि योग हमारी परंपरा का हिस्सा रहा है। हमारे ऋषि-मुनियों ने योग को शुरू किया था, आज हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को अंतरराष्ट्रीय मान्यता दिलवाई और देश ही नहीं विदेशों में भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। सांसद संजय भाटिया ने कहा कि एलोपैथी के माध्यम से हम अलग-अलग बीमारियों का इलाज करवाते हैं लेकिन योग का इतना फायदा है कि इससे लोग बीमार ही नहीं पड़ते।

सांसद ने कहा कि जिम की बेसिक साइंस भी योग ही है। स्कूलों में बच्चों को प्रार्थना सभा में जो पीटी करवाई जाती है, वह भी योग से जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को हर दिन योग करना चाहिए भले ही इसे 10 मिनट के लिए करें। इससे शरीर में नव ऊर्जा का संचार होता है। शरीर रोगों से दूर रहता है। सांसद संजय भाटिया ने योग दिवस पर करनाल में भव्य कार्यक्रम आयोजित करने पर जिला प्रशासन करनाल, आयुष विभाग, खेल विभाग और शिक्षा विभाग को हार्दिक बधाई दी।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिकॉर्डिड संदेश के माध्यम से योग दिवस पर संबोधित किया। करनाल में आयोजित कार्यक्रम में इस संदेश को स्क्रीन पर दिखाया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि भारत के साथ-साथ विश्व भर में योग दिवस मनाया जा रहा है। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पानीपत में आयोजित कार्यक्रम से अपना संदेश दिया। उन्होंने कहा कि हमें प्रतिदिन योग करना चाहिए।

करनाल में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। मुख्य अतिथि संजय भाटिया ने सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलन किया। इसके बाद डीसी अनीश यादव, एसपी शशांक कुमार सावन, एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला और जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. सतपाल ने दीप प्रज्वलित किया। आयुष विभाग के योग विशेषज्ञ डॉक्टर अमित पुंज द्वारा योगाभ्यास करवाया गया। मुख्य मंच पर सुरेंद्र नारंग, सुशीला गोयल, नवीन जिंदल, बरखा जिंदल ने योगाभ्यास करके दिखाए। कनिका पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने म्यूजिकल योगा की प्रस्तुति दी, जिस पर उपस्थित जनसमूह ने जोरदार तालियां बजाई।

योग कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना से हुई। इसके पश्चात योग अभ्यास का सिलसिला शुरू हुआ। इसके बाद कटिचालन, उत्कटासन, ताड़ासन, वृक्षासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन, वज्रासन, अर्धउष्टासन, वक्रासन, मक्रासन, भुजंगासन, शवासन, पवन मुक्तासन करवाए गए। इसके पश्चात कपालभाति, अनुलोम-विलोम किया गया। सैकड़ों की संख्या में मौजूद बच्चों व आम लोगों ने योग किया। अनाज मंडी का पूरा वातावरण योगमय हो गया। कार्यक्रम में भारत स्वाभिमान ट्रस्ट से सुरेंद्र नारंग, सुशीला गोयल, मेरा मिशन स्वस्थ भारत से नवीन जिंदल, बरखा जिंदल ने योग का डेमोंसट्रेशन किया।

योग दिवस पर 8 संस्थाओं को सम्मानित किया गया।
– भारतीय योग संस्थान, करनाल
– मेरा मिशन स्वस्थ भारत, करनाल
– हर्टफुल इंस्टीट्यूट, करनाल
– कर्ण योगा एसोसिएशन, करनाल
– भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, करनाल
– प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, करनाल
– दि आर्ट आफ लिविंग, करनाल
– दिव्य योग अभ्यास मंदिर संस्था, करनाल
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में मेयर रेणु बाला गुप्ता, सीनियर डिप्टी मेयर राजेश अग्गी, भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, डीसी अनीश यादव, एसपी शशांक कुमार सावन, एसडीसी डॉ. वैशाली शर्मा, एसडीएम अनुभव मेहता, जिला परिषद सीईओ गौरव कुमार, सीटीएम अमन कुमार, हरियाणा सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष आजाद सिंह, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. सतपाल, डीडीपीओ राजबीर खुंडिया, डीईओ राजपाल चौधरी, जीएम रोडवेज कुलदीप सिंह, भगवानदास अग्गी, पार्षद मेघा भंडारी, भाजपा पदाधिकारी रघुमल भट्ट, डॉ. नितिन रोहिला, नरेश कुमार व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।