Karnal- दयाल सिंह कॉलेज एलुमनाई एसोसिएशन द्वारा किया गया टैलेंट शो का आयोजन

0
68

करनाल – आज स्थानीय दयाल सिंह कॉलेज में कॉलेज की एलुमनाई एसोसिएशन द्वारा स्वरांजलि 2024 का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलेज के ही विद्यार्थियों के द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। एलुमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलजिन्दर मोहन सिंह बाठ ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व छात्रों के द्वारा कॉलेज में समय समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, उसी श्रृंखला में आज कॉलेज के प्रांगण में संगीत और नृत्य से भरपूर स्वरांजलि 2024 का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के प्रकल्प प्रमुख और एसोसिएशन के चेयरमैन पंकज अनेजा, उपाध्यक्ष राजेश ग्रोवर, सतीश मिड्ढा, राकेश हंस, कपिल अत्रेजा तथा रवि गुप्ता ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिन रात एक कर दिया। एसोसिएशन के चेयरमैन पंकज अनेजा कॉलेज ने बताया कि कॉलेज के होनहार छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया, जिसे कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों, रिटायर्ड प्रोफेसर, कॉलेज के पूर्व छात्रों तथा सभी विद्यार्थियों ने भरपूर आनंद लिया। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन की कार्यकारिणी तथा सदस्यों के द्वारा कॉलेज में समय समय पर दयाल सिंह कॉलेज के विद्यार्थियों के विकास एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शिक्षा, संस्कार और संस्कृति से भरपूर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ साथ एलुमनाई एसोसिएशन के सदस्यों ने राकेश हंस, कपिल अत्रेजा, पंकज अनेजा, अनिल मल्होत्रा तथा सतीश मिड्डा ने अपने गाऐ गीतों से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध संगीतज्ञ एवं गायक डॉ पूनम तथा धर्मेश गुजराती ने जज की भूमिका निभाते हुए पांकुल को प्रथम, आर्यन को द्वितीय तथा अरुण को तृतीय स्थान स्थान दिया साथ ही सभी प्रतिभागी कलाकारों को भी प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम के अंत में कॉलेज की प्रिंसिपल आशिमा गखड़ ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया और एलुमनाई एसोसिएशन की कार्यकारिणी तथा सभी सदस्यों का धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम में एसोसिएशन के सदस्य डी पी मदान, रवि गुप्ता, ज्योति चौधरी, अनु बतरा, उमा आहूजा, अमित सिंह, विजय कुमार आदि भी उपस्थित रहे।