करनाल – हीमैन धर्मेंद्र ने किया सरहद के शहीदों को नमन

0
483

करनाल- करनाल में आज मशहूर फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र अपने होटल का उद्घाटन करने के लिए आए l उन्होने कहा कि करनाल के लोगों की अच्छी मोहब्बत देखते हुए मैंने करनाल में होटल खोलl  l आज पुलवामा हमले की पहली बरसी पर उन्होंने कहा कि सरहद पर शहीद होने वाले हमारे देश के जवानों के बच्चों को स्कालरशिप देकर उनकी सहायता करूंगा और इसीलिए अपने हीमैन होटल में वह सैनिकों को दस प्रतिशत  डिस्काउंट देंगे। उन्होंने कहा कि आज हम उन्ही के कारण सुरक्षित हैं , वही देश की रक्षा करते हैं हम तो केवल मनोरंजन करते हैं l देश सेवा के जज्बे से बढ़कर कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि वह एक्टर न बनते तो जरूर आर्मी में होते।

हर आदमी का अपना ख्वाब होता है ,जिसकी कोई उम्र नहीं होती l उन्होंने कहा कि वह आज भी किसान हैं खेती करते हैं , गाय भैसें रखते हैं , उनके बगैर मेरा दिल नहीं लगता l बिजनेस से ज्यादा मेरा दिल यह है कि मैं नेकी के लिए काम करूं आत्मा के अंदर से आवाज आई क्या लेकर आए थे क्या लेकर जाओगे l  अमीर हो या गरीब ख्वाब हर कोई देखता है जिंदगी को खूबसूरत बनाता है l  मुकद्दर नेकी से मिलते हैं l बस जिंदगी ऐसे जीनी चाहिए कि हमारे अंदर और हमारी मेहनत में खोट ना हो तो भगवान जरूर सुनता है l मैंने महाराष्ट्र में भी आर्गेनिक खेती शुरू कर दी है  l उसी तर्ज पर यहाँ भी आर्गेनिक खेती की योजना है वही सामान यहाँ के होटल में इस्तेमाल होगा l उन्होंने कहा कि वह मेहमानवाजी में कोई कसर नहीं छोड़ेंगें l 1966 में फूल पत्थर रिलीज हुई थी तो मीडिया ने ही  मुझे हीमैन का ख़िताब दिया था नौजवानों के दिल में धड़कता है हीमैन मेरा मुकद्दर है कि छोटे बड़े सब मुझे ही हीमैन कहते हैं l इसीलिए लोगों के प्यार से मिला नाम ही मैंने होटल का रखा l  हीमैन होटल की खास बात यही होगी कि इसमें आर्गेनिक और शुद्धता के साथ परंपरागत व शाकाहारी खाना लोगों को परोसा जाएगा। यह हाईवे ढाबे की तर्ज पर ही होगा। सदाबहार अभिनेता ने इस दौरान शेरोशायरी और नज्मों से सबका दिल जीत लिया, बोले -मोहब्बत आपकी न देती रोशनी अगर मेरे नाम को, कैसे बनता मैं धर्म आपका, पहुंचता कैसे इस मुकाम पर..।