पानीपत – ईंट और पत्थर मारकर दो भाइयों ने एटीएम लूटने से बचाया 

0
81

रिपोर्ट –प्रवीण भारद्वाज /पानीपत -औद्योगिक नगरी पानीपत में लुटेरों बेखौफ  हौसले से सरेआम  घटना को अंजाम देने के मामले बढ़ते जा रहे हैं l  पानीपत के गांव उरलाना कलां में एटीएम लूट की वारदात सामने आई है। पांच लुटेरे 22 लाख से भरे एटीएम को उठाकर ले जाने लगे तभी छतों से ईंट और पत्थर की बरसात शुरू हो गई। बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

बदमाशों ने बीती देर रात उलराना कलां स्थित एसबीआइ के एटीएम को 15 मिनट में गैस कटर से काटा। काले रंग की फॉरच्यूनर से बांधकर उखाड़ दिया। इसी दौरान दो भाइयों ने ईंटें बरसाईं तो बदमाशों ने पांच राउंड फायरिंग भी की। इसके बाद पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर फरार हो गए। बदमाशों की संख्या तीन से पांच बताई गई है। दोनों भाइयों की बहादुरी की वजह से एटीएम में मौजूद 23.50 लाख रुपये लूटने से बच गए। वारदात सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। फुटेज में तीन बदमाश दिखाई दे रहे हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि एक बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया था,  जो पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया ,वहीं  पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है l  एक साल पहले भी बदमाशों ने 10 लाख रुपये से भरे इसी एटीएम को लूटने की कोशिश की थी l  वारदात रात करीब 1:45 बजे की है, उरलाना कलां गांव के दीपक और संदीप ने बताया कि उनके पड़ौस के मकान में भारतीय स्टेट बैंक है। इसी बैंक का एटीएम है। गत रात्रि किसी वजनी वस्तु को तोडऩे की आवाज सुनाई दी। वह और उसका भाई दीपक घर की छत पर गए तो एटीएम केबिन से बाहर निकाल रखा था। उन्होंने ललकारा और  ईंटें बरसा दी। केबिन के नजदीक खड़े बदमाशों ने फायरिंग की। धमकी दी कि अंदर नहीं गए तो गोली मार देंगे। उसने 100 नंबर पर कॉल की। चौकी प्रभारी सचिन अन्य तीन पुलिसकर्मियों के साथ जिप्सी से निहत्थे पहुंचे। बदमाश उन्हीं के सामने से फरार हो गए, यदि पुलिसकर्मी सही ढंग से ड्यूटी करते तो बदमाश पकड़े जाते। पुलिस डीएसपी  ने बताया कि बदमाशों की तस्वीर सीसीटीवी में मिली है। सीआइए-टू सहित दो टीमें बदमाशों की तलाश कर रही हैं। आसपास के जिलों में एटीएम लूट की जितनी वारदात हुई है, उनकी भी जानकारी ली जा रही है, जिससे कि पता लग सके कि यह कोई गिरोह था।