करनाल -करनाल वासियों ने निकाली नागरिक संशोधन एक्ट के समर्थन में विशाल पदयात्रा

0
203

करनाल- एक तरफ देश में चंद लोग सिर्फ विपक्ष के बहकावे में आकर नागरिक संशोधन एक्ट का विरोध कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ अब इसके समर्थन में आम जनता पूरे देश में सड़कों पर आ गई है। इसी कड़ी में आज करनाल में भी लगभग
सभी धार्मिक-सामाजिक संस्थाओं ने एकजुट होकर इसके समर्थन में पदयात्रा निकाली। जिसका साफ मकसद था कि देश के हर नागरिक के मन से नागरिक संशोधन एक्ट के खिलाफ चंद लोगों के मन में फैले भ्रम को दूर करना है। प्रदर्शन में शामिल लोगों ने बताया कि आज विपक्ष के कुछ नेता समाज में चंद लोगों को बहकाकर देश के कुछ हिस्सों में हिंसा, आगजनी की घटनाएं करवा रहे हैं ।
जबकि हकीकत यह है कि विरेाध प्रदर्शन करने वाले ऐसे लोगों को यह भी मालूम नहीं होता कि वह  किस चीज का कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीएए के समर्थन के लिए आज करनाल की लगभग 50 से अधिक सामाजिक धार्मिक संस्थाएं एकजुट होकर पदयात्रा निकाल रही हैं और संदेश दे रही हैं कि करनाल के सभी लोेग इसएक्ट के समर्थन में हैं। प्रदर्शन करते समय लोगों ने वन्देमातरम और भारत माता की जय के नारे लगाए l

पदयात्रा रामलीला ग्राउंड से शुरू होकर शहर के लगभग सभी बाजारों से होते हुए सैक्टर 12 स्थित लघु सचिवालय में पहुंची l प्रदर्शन में शामिल लोगों ने उपायुक्त के माध्यम से देश के महामहिम राष्ट्रपति के नाम इस कानून के
समर्थन में एक ज्ञापन दिया l  इस अवसर पर खुर्शीद आलम , हरियाणा हज कमेटी ,स्वामी दिव्यानंद और स्वामी केशवानंद विश्व हिन्दू परिषद और  मौजूद संस्थाओं में मां झंडेवाली सेवा समिति, श्री सनातन धर्म मंदिर, दक्षिण
पंचमुखी हनुमान मंदिर, श्री राधा कृष्ण गौशाला, करनाल व्यापार मंडल, जुंडला गौशाला, समर्पण मानव सेवा समिति, श्री बाला जी सेवा परिवार, बलदेव जन सेवा दल, अपना आशियाना, लक्ष्य जनहित सोसोयटी, गुरू नानक सेवा
सोसायटी, मुस्लिम समाज, करनाल प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन, कैथल क्लब करनाल, हरियाणा सिविल पैंशनर्स एसोसिएशन, करनाल मानव सेवा संघ, श्री भाट ब्राह्मण महा सभा करनाल, निफा, हरियाणा योग परिषद, विवेकानंद विचार मंच, सार्थक कला मंच, कैमिस्ट एसोसिएशन, विर्क हॉस्पिटल, दुआ हॉस्पिटल, ब्राह्मण सभा, राष्ट्र सेविका समिति, ऑप्टिकल एसोसिएशन, सूर्य मंदिर, जय अम्बे कृपा मंडल, साई प्रकाश मंडल, साई चरण पादुका सेवा मंडल सहित अनेक
संस्थाएं शामिल रही।