करनाल -नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में उतरे केजीएमसी के छात्र

0
125

करनाल- करनाल  में जहां आज कांग्रेस ने विरोध में प्रदर्शन किया, वहीं  दूसरी तरफ कल्पना चावला मैडिकल कालेज के छात्रों  ने प्रदर्शन किया। नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में आज  करनाल में केजीएमसी छात्रों ने जोरदार आवाज उठाई । उन्होंनें कहा कि कुछ लोग देश जलाकर राजनीति चमकाने के लिए देश के लोगों को भड़का रहे हैं। बिना समझ के भड़के हुए लोग आज देश में उपद्रवी सरकारी संपत्ति को नुक्सान पहुंचा  रहे हैं, उन्हें शायद यह नहीं पता कि हम अपना ही सामान जला रहे हैं इसके लाखों करोड़ के नुकसान की भरपाई आम जनता को टैक्सों से ही देनी पड़ेगी l जिस में देश के सभी नागरिक बेवजह शामिल होंगे l उपद्रवी लोग ऐसा करके देश का नुकसान कर रहे हैं जो देश द्रोह है l उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उपद्रवियों से ही नुकसान की भरपाई करने का ऐलान कर बहुत अच्छा फैसला लिया ताकि उपद्रवियों को सबक मिले l छात्रों ने कहा कि जो लोग नागरिक कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्हें यह नहीं मालूम है कि आखिरकार इसका मतलब क्या है, या इसकी पूरी परिभाषा क्या है l उन्होंने कहा कि संविधान के जिन अनुच्छेदों के आधार पर इसे गैैर कानूनी बताया जा रहा है। वे केवल भारतीय नागरिकों  पर ही लागू होते हैं । इसमें भारतीय नागरिकों से भेदभाव नहीं किया हैं, चाहे कोई किसी भी धर्म का हो l जैसा कि देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भी कहा कि यह केवल अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश से आए घुसपैठियों के लिए है बाकि किसी को इसका कोई नुकसान नहीं है l  उन्होंने कहा कि जो लोग विदेशी मुस्लिमों के लिए लड़ रहे हैं । वह देश का भला नहीं चाहते हैं । छात्रों ने कहा कि इस विधेयक के बाद भारत में घुसपैठ नहीं की जा सकेगी। जो अवैध तरीके से आये घुसपैठिये यहां घुस कर रहते हैं केवल वही बाहर होंगे l छात्रों ने इस कानून का सबको स्वागत करने के लिए कहा और कहा कि यही अपने देश से प्रेम है किसी के बहकावे में नहीं आना चाहिए l देश के लिए घुसपैठियों की शिनाख्त होनी जरूरी है। इस अवसर पर मैडिकल कालेज के छात्रों ने प्रदर्शन  में भाग लिया। इस अवसर पर गौरव आर्य,अंकुर आर्य,राहुल शर्मा,दीपक वेनीवाल, शालिनी सहित बड़ी तादात में विद्यार्थियों ने अपनी बात कही।