करनाल -राष्ट्रीय राजमार्ग पर कचरा डालने पर केएफसी को नोटिस 

0
209

करनाल – अंतर्राष्ट्रीय फूड चेन कम्पनी केएफसी  द्वारा अपने परिसर का सारा कचरा राष्ट्रीय राजमार्ग के नजदीक खुले में फेंकने पर स्वच्छ भारत मिशन के वाईस चेयरमैन सुभाष चन्द्र ने कड़ा संज्ञान लिया और नगर निगम से  इस कम्पनी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की सिफारिश करते हुए नोटिस देने के साथ चालान करने को कहा है। उन्होंने कहा कि नियमानुसार ऐसे नॉन वेज कचरे का निपटान समुचित तरीके से किया जाना चाहिए।
स्वच्छ भारत मिशन के वाईस चेयरमैन सुभाष चन्द्र ने कहा कि उनके संज्ञान में यह मामला आते ही उन्होंने तुरंत कम्पनी के कर्मचारियों को मौके पर ले जाकर उनसे जवाब तलब किया । कर्मचारियों की ओर से कोई संतोषजनक उत्तर न मिलने पर उन्होंने नगर निगम से कम्पनी को नोटिस देने के साथ इस लापरवाही पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान आम जनता की सेहत से सीधा जुड़ा हुआ है इसमें कोई लापरवाही सहन नही की जाएगी। चाहे कोई भी संस्थान अथवा कम्पनी हो उसे कचरे का निपटान अपने परिसर में ही करना होगा अन्यथा ऐसे संस्थान के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी । एनजीटी के भी स्पष्ट निर्देश हैं कि व्यवसायिक कचरे का संस्थान परिसर में ही निपटान किया जाये। सुभाष चन्द्र ने बताया की इस बाबत उनकी जिला उपायुक्त निशांत यादव व नगर निगम अधिकारियों से भी बात हुई है जिन्होंने उक्त कम्पनी पर उचित कार्यवाही की बात कही है। वाईस चेयरमैन ने निगम अधिकारीयों से क्षेत्र में मौजूद सभी ढाबों , रेस्टोरेंट और होटलों का सर्वे कर उसकी रिपोर्ट देने के भी निर्देश दिए हैं कि वे अपने कचरे का निपटान किस प्रकार करते हैं । साथ ही अगर कोई संस्थान खुले में अपना कचरा फैंकता है तो उस पर तुरन्त कार्यवाही की जाए । उन्होंने यह भी कहा कि अक्सर कुछ टैंकर चालक सीवर का सारा मल राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों साइड बने गड्डों में डालते हैं जो आस पास के क्षेत्रों में बीमारी का बड़ा कारण बनता है , ऐसे तत्वों की निगरानी कर उनके खिलाफ भी कड़ा एक्शन लिया जाए।