आगरा -अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप करेंगे ताज का दीदार, एडवांस टीम ने डाला डेरा

0
166

रिपोर्ट – नसीम अहमद/आगरा-अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप परिवार संग 24 फरवरी को  ताजमहल के  दीदार के लिए आगरा पहुंच रहे हैं जिसके लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद ऐसे की जा रही है कि परिंदा भी पर नहीं मार सके l अमेरिका की छह सदस्यीय एडवांस टीम आज ताजमहल पहुँची जहाँ उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और गहन जानकारी जुटाई।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा व्यवस्था पाँच स्तरीय होगी l आसमान से लेकर जमीन तक हर तरफ सुरक्षा का घेरा होगा l अमेरिका की एडवांस टीम ताजमहल पहुँची जहाँ उन्होंने एयरपोर्ट,सीआईएसएस और पुलिस अधिकारियों के साथ वार्ता की साथ ही सुरक्षा का भी बारीकी से जायजा लिया l अमेरिकी अधिकारी सुरक्षा को लेकर सारी तैयारियां खुद ही देख रहे हैं l दुनिया भर में अमेरिकी राष्ट्रपति का सुरक्षा घेरा सबसे मजबूत माना जाता है। छह सदस्यीय अमेरिकी टीम सोमवार शाम करीब चार बजे ताजमहल पहुंची। पूर्वी गेट से स्मारक में प्रवेश करने के बाद उन्होंने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) कमांडेंट ब्रजभूषण के साथ स्मारक में भ्रमण किया। टीम नेवीआइपी विजिट के रूट, वीआइपी प्रवेश द्वार, स्मारक में विजिट के दौरान मौजूद रहने वाले लोगों, मुख्य मकबरे तक पहुंचने, गेट के बंद या खुले रहने से संबंधित जानकारी जुटाई। अफसरों ने वीआइपी विजिट के दौरान पर्यटकों के स्मारक में नहीं होने और केवल एएसआइ स्टाफ व सीआइएसएफ जवानों के मौजूद रहने की जानकारी दी। टीम करीब एक घंटे तक स्मारक में रही।

अमेरिकी राष्ट्रपति विशेष विमान से खेरिया एयरपोर्ट पहुचेंगे, जहाँ से वो 70 गाड़ियों के काफिले के साथ ताजमहल की ओर प्रस्थान करेंगे l पूरे रास्ते पर सुरक्षा हाई लेवल की होगी.रास्ते बंद कर दिए जाएंगे.ट्रंप की विजिट के दौरान ताजमहल आम जनता के लिए बंद रहेगा। ट्रम्प के आगरा दौरे को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगों आदित्य नाथ 18 फरबरी को आगरा आ रहे हैं  जहाँ वो सुरक्षा का जायज़ा लेंगे और अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे l