पानीपत  -शहर की 60 महिलाओं ने बनाया गरीब महिलाओं की सहायता के लिए रॉयल क्वीन क्लब

0
233

रिपोर्ट –प्रवीण भारद्वाज /पानीपत – जिंदगी वो जो दूसरों  के काम आये ,इसी तर्ज पर काम करने के लिए पानीपत में 60 सम्पन्न महिलाओं ने रॉयल क्वीन क्लब नाम से एक क्लब बनाया है l क्लब का मुख्य उद्देश्य गरीब और असहाय महिला व् लड़कियों की सहायता करना है l क्लब प्रतिभावान महिलाओं और लड़कियों के लिए हर सहायता मुहैया करवाएगा ताकि वह अपनी प्रतिभा को निखार सकें ।

पानीपत की औद्योगिक नगरी में एक क्लब का निर्माण महिलाओं को स्वावलम्बी व् उज्वल भविष्य निर्माण में महिलाओं  के सहयोग के लिए पानीपत के अलग -अलग क्षेत्र से 60 महिलाएं आयी  l शहर की 60 महिलाओं ने आज अपने एक क्लब रॉयल क्वीन क्लब की शुरुआत की l जिसकी विधिवत शुरुआत करने पहुंची l शहर की मेयर अवनीत कौर व् बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता , क्लब की अध्य्क्ष ज्योति आहूजा ने बताया कि क्लब का मुख्य उदेश्य  गरीब व् असहाय महिलाओ व् लड़कियों की सहायता करना है ,जिन्हे अपनी प्रतिभा निखारने  में आर्थिक मज़बूरी सामने आती है l उन्हने कहा कि क्लब शिक्षा और प्रतिभा निखारने में  महिलाओ की हर प्रकार से सहायता करेगा l  क्लब पहुंची शहर की मेयर अवनीत कौर व् बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता ने क्लब की सभी 60 महिला सदस्यों को इस समाजसेवी काम  के लिए शुभकामना दी l  ज्योति आहूजा ,समाजसेवी एवं क्लब अध्यक्ष ने कहा कि इससे गरीब महिलाओं व् लड़कियों को आत्मनिर्भर बनने में बल मिलेगा और समाज में आगे बढ़ेंगी l