पानीपत- एसबीआई का एटीएम लूटने से बचाने वाले भाइयों को पुलिस का सम्मान

0
233

रिपोर्ट –प्रवीण भारद्वाज /पानीपत -पानीपत में बैंक का एटीएम लूटने आए बदमाशों से भिड़ जाने वाले दोनो भाइयों के हौसले की हर कोई तारीफ कर रहा है। पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार  ने दीपक व संदीप निवासी उरलाना कला को अपने कार्यालय मे बुलाकर दोनों भाइयों को  प्रशंसा पत्र व पांच-पांच हजार रूपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। बता दें कि दीपक व संदीप ने बीते बुधवार की देर रात उरलाना कला गांव मे स्थित एसबीआई बैंक की एटीएम मशीन चोरी करने आए अज्ञात बदमाशों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए एटीएम मशीन को चोरी होने से बचाने मे अहम भूमिका निभाई थी। एटीएम मशीन मे करीब साढ़े 23 लाख रूपये थे।

पुलिस अधीक्षक ने साहसी दोनो युवकों का हौंसले की तारीफ करते हुए कहा कि दोनों ने जिस प्रकार अज्ञात बदमाशों का मुकाबला कर एटीएम मशीन चोरी होने से बचाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है l  उनकी जितनी भी सराहना की जाए कम है । अन्य लोगों  को भी इससें सीख लेनी चाहिए। उन्होने दोनों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे आगे भी निडर होकर इस प्रकार से बहादुरी का कार्य करते रहें । उन्होने दोनों को आश्र्वासन भी दिया कि जिला पुलिस हमेशा उनकी मदद करेगी l