पानीपत  -युवाओ को प्रकृति से जोड़ने के लिए लगाई पुष्प प्रदर्शनी

0
57

रिपोर्ट – प्रवीण भारद्वाज /पानीपत -आज पानीपत में सेव एन्वॉयरमेंट सोसाइटी द्वारा पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । इस अवसर पर प्रदेश स्तर से फूलों की  भिन्न भिन्न प्रकार  की किस्में देखने को मिली ।फूलों की सुंदरता से पूरा कॉलेज देखते ही बनता था । पुष्प प्रदर्शनी लगाने का मकसद आज के समय सोशल मीडिया के माध्यम से युवा युवा अवस्था मे आने से पहले मुरझा   रहे हैं उनको प्रकृति से  जोड़ना मकसद है। पुष्प प्रदर्शनी में अनेक फूल ऐसे भी थे स्वास्थ्य काफी लाभकारी थे  और उनसे दवाइयां बन रही हैं  ।

युवाओं  को प्रकृति से जोड़ने के लिए आज निजी कॉलेज में पुष्प प्रदर्शनी आयोजित की गयी ,बायोलॉजी के प्रोफेसर डॉ रवि ने बताया कि लगभग 551 से ज्यादा फूलों की किस्में है ,फूल जीवन को आनंद  से भरते देते हैं और कुछ फूलों के द्वारा बनाई जा रही दवाइयों के बारे में भी उन्होंने जानकारी दी, बताया कि इन फूलों से बोरोप्लस, मच्छर भगाने की दवाई व पथरी दूर करने के भी पौधे हैं । उन्होंने एक पौधा तो यह बताया कि  कैंसर की बीमारी भी दूर होती हैं  ।

उधर सोसाइटी के प्रधान डॉ अशोक गुप्ता ने भी फूलों के महत्व के बारे में बताया । उन्होंने कहा कि सोसाइटी पिछले 7 सालों से पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन कर रही है और प्रदेश भर से अनेकों फूलों की फूलों की किस्में यहां दिखाई गई हैं।

प्रिंसिपल अनुपम अरोड़ा ने बताया कि फूलो से स्वास्थ्य को लाभ मिलता है। आज सोशल मीडिया के युग में युवा अवस्था में आने से पहले युवा मुरझा रहे हैं। उन्हें प्रकृति से जोड़ना और उनके स्वास्थ्य को ठीक रखना ।कॉलेज की छात्राओं का कहना है कि  फूल जीवन में  बहुत बड़ा रोल अदा करते हैं l   फूलों की महक से  निराशा भरे जीवन में आशा की किरण दिखाई देती है  फूल  प्रेम और शांति का प्रतीक है ।