पानीपत-पानीपत में मिशन मुस्कान के तहत दुकानों पर काम करने वाले 7 बच्चों को छुड़वाया 

0
118

रिपोर्ट –प्रवीण भारद्वाज /पानीपत – बच्चों का गायब हो जाना पूरे देश की बड़ी समस्या बन गई हैl  ये घटनाएं अब पुलिस विभाग के लिए बड़ी चुनौती बनती जा रहीं हैं l  इससे निपटने के लिए हरियाणा सहित कई प्रदेशों की पुलिस ने अभियान भी चला रखा है l  इसी कड़ी में पानीपत पुलिस ने भी मिशन मुस्कान नाम से पहल शुरू की है l आज टीम ने जगह -जगह दबिश देकर 7 मासूमो को दुकानों व् रेहड़ियों पर काम करते हुए पकड़ा और चैल वेलफेयर सोसायटी को सुपर्द कर दिए l

पानीपत की औद्योगिक नगरी में लगातार दुकानदार व् रेहड़ी चालक कम पैसे में मासूम बच्चों  से काम  करवाकर उनकी जिंदगी से खिलवाड़ करते हैं  l यह श्रम कानून के भी खिलाफ है  l इसके चलते प्रदेश के साथ पानीपत में भी मिशन मुस्कान चलाया जा रहा है  l आज इस मिशन के तहत पानीपत के करीब 7 बच्चों की तलाश के साथ शहर में कूड़ा बीनने वाले और दुकान पर काम करने वाले बच्चों को बरामद किया जिन्हे अब  समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा ,ताकि वो भी शिक्षा ग्रहण कर सकें  और समाज के विकास में अपना योगदान कर सकें l