पानीपत – हनीट्रैप मामले में फरार महिला सब इंस्पेक्टर ने किया सरेंडर

0
330

रिपोर्ट -प्रवीण भारद्वाज /पानीपत- हनीट्रैप मामले में फरार महिला सब इंस्पेक्टर ने देर रात सरेंडर कर दिया।  थाना चांदनी बाग क्षेत्र की एक कॉलोनी की महिला ने सब इंस्पेक्टर योगेश कुमारी के साथ सांठगांठ करके स्क्रैप व्यापारी सहित तीन लोगों को हनी ट्रैप में फंसा दिया था।

हनीट्रैप में व्यापारियों व अमीर लोगों को फंसाकर उन्हें ब्लैकमेल करने के मामले में आरोपी महिला की गिरफ्तारी के बाद उसकी साथी सब इंस्पेक्टर योगेश कुमारी ने सरेंडर कर दिया है।  रुपये न मिलने पर महिला ने एसपी को शिकायत देकर आरोप लगाया था कि सब इंस्पेक्टर योगेश कुमारी ने आरोपियों  से 12 लाख रुपये ले लिए हैं। एसपी के आदेश पर एसआइटी ने जांच की तो महिला ही फंस गई इसके बाद महिला एसआइ फरार हो गई थी। महिला के घर से सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की एसआइटी जांच कर रही है। पुलिस इस फुटेज से कई अहम सुबूत मिलने की उम्मीद जता रही है।

पानीपत में हनीट्रैप का बड़ा मामला सामने आया था ,जिसमें महिला से लेकर सब इंस्पेक्टर तक शामिल थे। जब मामले का पर्दाफाश हुआ तो व्यापारी सहित तीन लोगों को सामूहिक दुष्कर्म के मामले में फंसाने की आरोपी  महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और मुख्य आरोपी मानी जा रही सब इंस्पेक्टर फरार थी  ।