पानीपत -क्रिकेट की गेंद बनी युवक की मौत का कारण

0
203

रिपोर्ट -प्रवीण भारद्वाज /पानीपत -पानीपत में क्रिकेट खेलते समय पेड़ की टहनियों में फंसी गेंद निकालते समय करंट लगने से मौत हो गई l गेंद निकालने चढ़े युवक को हाईटेंशन लाइन ने खींच लिया और उसकी मौत करंट लगने के बाद मौत हो गई l युवक 1 मिनट तक तारों पर झूलता रहा l  बारिश के कारण पेड़ गीला था जिस वजह से उसमें करंट आ गया था l
पानीपत शहर में बिजली की हाईटेंशन तारों  से आए दिन किसी न किसी हादसे में युवको की जान जा रही है । कुछ ऐसा ही मामला पानीपत के नलवा कॉलोनी में सामने आया जहां 19 वर्षीय अरविंद क्रिकेट खेलने गया था कि खेलते खेलते  गेंद पेड़ की टहनी में फस गई । गेंद लेने जैसे ही युवक पेड़ पर चढ़ा  हाईटेंशन तारों ने उसे अपनी ओर खींच लिया। तुरन्त से युवक तारो से चिपक गया।  करीब 1 मिंट तक युवक  तार पर झूलता रहा, सांस रुकने के बाद नीचे गिरा

पिता नरेश व माँ सूरजमुखी ने बताया कि बेटा अरविंद अपने कुछ दोस्तों के साथ गेंद खेलने के लिए गया था । परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है l चांदनी बाग एसएचओ  मनजीत ने बताया कि युवक क्रिकेट खेलने गया था l युवक हाईटेंशन तार से चिपक गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।