इंद्री -इंद्री के गांव गढ़ी बीरबल में गंदे पानी की निकासी ना होने से ग्रामीणों ने किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

0
371
रिपोर्ट -मैनपाल /इंद्री – इंद्री के गांव गढ़ी बीरबल में गंदे पानी की निकासी ना होने से खफा ग्रामीणों ने आज प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया l  इंद्री हलके के गांव गढ़ी बीरबल में गंदे पानी की निकासी ना होने से खफा ग्रामीणों ने प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया|  ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले कई सालों से गांव में गंदे पानी की निकासी ना होने की वजह से गन्दा  पानी गलियों में खड़ा रहता है जिसके कारण उनको आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है|  बरसात के दिनों में यह समस्या और भी विकराल रूप धारण कर लेती है और यह गंदा पानी लोगों के घरों तक पहुंच जाता है|  ग्रामीणों ने कहा कि इस गंदे पानी के खड़े होने से जहां एक तरफ भयंकर बीमारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है|  वहीं पर प्रशासन व गांव की पंचायत इस और कोई ध्यान ही नहीं दे रही यह समस्या पिछले कई  सालों से इसी तरह से पनप रही है|  ग्रामीणों ने कहा कि यदि इस समस्या का हल जल्दी नहीं किया गया तो वह कोई भी आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे|  ग्रामीणों ने यह भी कहा कि सरकार के द्वारा जो विकास कार्यों के लिए ग्रांट गांव में दी गई थी, उसका दुरुपयोग किया गया है l
गांव के सरपंच बबलू ने कहा कि पानी की निकासी की समस्या पिछले दो ढाई साल से आई है जल्द ही इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा l उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा जो ग्रांट दी गई थी उसे गांव के विकास कार्य किए जा रहे हैं और गांव में यदि कोई भी समस्या आती है तो उसको सरकार के सहयोग से दूर करने का प्रयास किया जाता है l