इंद्री – इनेलो पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए राज्य सभा के सांसद रामकुमार कश्यप

0
461

रिपोर्ट -मेनपाल /इंद्री – राज्य सभा के सांसद रामकुमार कश्यप इनेलो पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं । जैसे ही समाज को इस बात का पता चला समाज के लोगो ने लड्डू बाटकर जगह जगह खुशी का इजहार किया क्योकि कश्यप समाज का कोई भी नेता भाजपा में नहीं था कश्यप समाज के लोगो की राजनीती में हो रही अनदेखी को देखते हुए राज्य सभा सांसद रामकुमार कश्यप ने भाजपा का दामन थाम लिया।
आप को बता दे की राज्यसभा में इनेलो के इकलौते सांसद रामकुमार कश्यप ने बीजेपी की नीतियों और प्रधानमंत्री मोदी के काम करने की शैली से प्रभावित होकर भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे०पी०नड्डा की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली। यह खबर मिलते ही कश्यप समाज के लोगो ने सभी जगह लड्डू बाटकर खुशी का इजहार किया। उल्लेखनीय है कि रामकुमार कश्यप 10 अप्रैल 2014 को इनेलो की ओर से राज्यसभा में पहुंचे थे और उनका कार्यकाल अप्रैल 2020 तक है। कुरुक्षेत्र जिले से संबंध रखने वाले 68 वर्षीय रामकुमार कश्यप के भाजपा ज्वाइन करने के साथ ही संसद में इनेलो का एक भी सदस्य नहीं बचा है। राज्य सभा सांसद रामकुमार कश्यप जब से अपने पद पर है उन्होंने निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा की ओर छत्तीस बिरादरी के साथ कंदे से कंदे मिला कर उनके सुख दुःख में शरीक होते रहते है। इस विचार से उन्हें भाजपा में शामिल होकर जनता की सेवा करने के लिए आये। रामकुमार कश्यप की विचार धारा की अगर बात की जाये तो वे जो भी जनता का कार्य करते है पूरे तन मन धन से काम करने की उनकी इच्छा होती हे और कोई भी व्यक्ति उनके पास से निराश होकर नहीं लौटता। कश्यप समाज के सबसे बढ़िया और साफ छवि के नेता रामकुमार कश्यप अपना कर्तव् आम नागरिकों के लिए दिन रात तत्त्पर रहते है।