रिपोर्ट -सुरेंद्र /जींद -जींद के रोहतक रोड़ पर जैसे ही पुलिस गुप्त सूचना मिलने के बाद एक मकान पर पहुंची ,पुलिस पर बदमाशों ने हमला कर दिया l एक मकान में पुलिस को बदमाशों के छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश की मौत हो गई जबकि दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान चार पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे जींद के एएसपी अजीत सिंह शेखावत ने बताया, बिटानी पुलिस थाने के दो पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद बदमाशों को पकड़ने के लिए सोनीपत पुलिस ने जींद के रोहतक रोड स्थित एक मकान पर दबिश दी थी । इस दौरान बदमाशों ने सोनीपत पुलिस पर हमला कर दिया। जिसमें जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश की गोली लगने से मौत हो गई जबकि सोनीपत पुलिस के ही दो इंस्पेक्टर सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि घायल पुलिसकर्मियों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एएसपी ने बताया कि सोनीपत के थाना बिटानी में तैनात कांस्टेबल रविंद्र और एसपीओ कप्तान की सोमवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद से सोनीपत पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही थी।
शेखावत के मुताबिक पुलिस को बदमाशों के जींद के एक घर में छिपे होने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने जब घर पर दबिश दी तो बदमाशों ने चाकू से पुलिसवालों पर हमला बोल दिया। इस हमले में चार पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। उन्होंने कहा कि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई जो एक बदमाश को लगी। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसके दो साथियों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया जबकि एक अन्य बदमाश मौके से फरार हो गया।