Kangraकांगड़ा (हि०प्र०) -Pok में कार्रवाई के बाद हिमाचल के धर्मशाला के योल कैंट में आर्मी ने जारी किया अलर्ट

0
190

रिपोर्ट -कौशल/कांगड़ा – पाकिस्तान पर एयर सर्जिकल स्ट्राइक के चलते योल सैन्य क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी किया गया है। मंगलवार को सुरक्षा की दृष्टि से सेना ने सभी प्रवेश द्वार बंद कर दिए। वर्तमान में योल के आर्मी स्कूल ,केंद्रीय विद्यालय, कैंट बोर्ड हाई स्कूल, धौलाधार पब्लिक स्कूल हैं जिन्हें सुरक्षा की दृष्टि से मंगलवार को बंद कर दिया गया। समूचे क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। धर्मशाला के योल कैंट में आर्मी ने अलर्ट जारी कर सैन्य क्षेत्र में किसी भी गाड़ी को रास्ते मे खड़े होने नहीं दिया जा रहा है। बच्चों को स्कूल से निकलने में भी आर्मी ने पावंदी लगा दी है। वहीं, धर्मशाला का योल बाजार भी बंद है।

गौरतलब है कि 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गये थे। इसकी जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश.ए.मोहम्मद ने ली थी। इस हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि इस हमले का करारा जवाब दिया जाएगा। आज हुए एयर स्ट्राइक के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव बढऩे की आशंका है। जिसे देखते हुए सीमा पर तैनात सभी सुरक्षाबलों को अलर्ट कर रखा गया है। उधर उपायुक्त कांगड़ा संदीप कुमार से जब द रियल ट्रुथ ने संपर्क साधा तो उन्होंने बताया कि सिर्फ यह आर्मी द्वारा सैन्य क्षेत्र में अर्लट जारी किया है। जब कि जिला में किसी प्रकार का अर्र्लट जारी नहीं है। जिला की स्थिति सामान्य है। सुरक्षा की दृष्टि से जिला में पुख्ता व्यवस्था है।