Karnal :भाजपा को नहीं मिल रहा कोई काबिल नेता

0
634

करनाल – करनाल लोकसभा सीट पर उम्मीदवार स्थानीय होगा या बाहरी इस बात को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं l संगठन के ही सूत्र बता रहे हैं कि पार्टी पीलीभीत से वरुण गाँधी और मेनका गाँधी को करनाल में जहाज़ से उतारने जा रही है l वरुण गाँधी 2009 में पीलीभीत से चुनाव लड़कर पहली बार सांसद बने थे l 2009 में ही मेनका गाँधी आंवला से चुनाव जीतकर संसद पहुंची थी l मेनका गाँधी के पीलीभीत के खास सूत्र बता रहे हैं कि मेनका ने पहले भी पीलीभीत से लड़ने के बाद वो सीट अपने बेटे वरुण गाँधी को दे दी थी l मेनका गाँधी ने खुद ही पीलीभीत सीट वरुण गाँधी के लिए छोड़ी है और अबकी बार हरियाणा के करनाल से लड़ने की संगठन को पेशकश की है l हालाँकि पार्टी हाई कमान को ही अंतिम फैसला लेना है l

बाहरी वाली बात केवल भाजपा ही नहीं बल्कि कांग्रेस पर भी लागू होती है कि उम्मीदवार बाहरी ही उतारा जाता है l हालाँकि यहां कोई कर्मठ कार्यकर्ताओं की कमी भी नहीं है लेकिन भाजपा के संगठन के सूत्र बता रहे हैं कि पार्टी को अभी तक इस सीट से कोई स्थानीय काबिल नहीं लग रहा है l बात यदि स्थानीय उम्मीदवारों की करें तो एक अनार सौ बीमार वाली कहावत फेल है एक अनार हज़ार बीमार हैं l टिकट चाहने वाला हर कोई अपने अपने जुगाड़ लगाने में जुटा है और हर किसी के पास बड़ी बड़ी नारियल फोड़ू फोटो भरी फाइलें हैं l सब ये भली भांति तो जानते ही हैं कि मेहनत मोदी की हमारी तो बस लाटरी ही लगनी है लेकिन टिकट मिले तब l