Kullu,HP जिला परिषद अध्यक्षा रोहणी चौधरी ने किया तेजासिंह के गीत हिरादासी की नाटी का युटयूब पर विमोचन

0
495

रिपोर्ट-निखिल/कुल्लू- सैंज घाटी के लोकगायक तेजा सिंह द्वारा गायी गई नाटी हिरादासी का विमोचन जिला परिषद की अध्यक्षा रोहणी चौधरी द्वारा एक सादे समारोह में किया। विमोचन के पश्चात एके क्रियटिब स्टुडियो चैनल के माध्यम से युटयूव पर लोड कर दिया है। जिला परिषद अध्यक्षा रोहणी चौधरी ने कहा कि तेजा सिंह एक अच्छा कलाकार है जो छोटी सी उमर में कुल्लू की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए ऑडियो व बिडियों और मंच के माध्यम से प्रयास कर रहा है। उन्होंने हिरादासी की नाटी को गाने के लिए लोकगायक तेजा सिंह को बधाई दी है। गौर है कि लोकगायक तेजासिंह ने इससे पहले भी लगभग सात-आठ आडियो एलबम में गीत गाए है और अभी सुचैहण निवासी तापे राम की पत्नी जिनका दैहांत हो चुका है । तापेराम के निवेदन पर तेजा सिंह ने नाटी तैयार की । लोकगायक तेजा सिंह ने बताया कि इस गाने में संगीत एके अनुपम ने दिया है। तेजा सिंह ने बताया कि इससे पूर्व उन्होंने तेरा इंतजार,ऐ दिलगी,कसम प्यार की,दो दिल ऑडियो एलबम में दर्जनो गाने बाजार में तहलका मचा चुके है और हिरा दासी की नाटी का शीघ्र ही विडियो शीघ्र बनाया जाएगा।इस मौके पर संगीतकार एके अनुपम और प्रसिद्ध लोकगायक राकेश ठाकुर भी उपस्थित रहे। आशा करते हैं की आप सभी श्रोताओं को यह नाटी पसन्द आएगी।