करनाल – बंद पड़े एग्रो मॉल को किया जाएगा चालू 

0
156

करनाल -उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित नई अनाज मंडी के नजदीक बने एग्रो मॉल का निरीक्षण किया और वहां की स्थिति का जायजा लिया। उपायुक्त ने कहा कि एग्रो मॉल को हर संभव चालू किया जाना चाहिए। इससे मार्किटिंग बोर्ड की आमदनी भी बढ़ेगी और किसानों को भी सुविधा मिलेगी।
उपायुक्त ने एग्रो मॉल का ग्राउंड फ्लोर से लेकर सभी फ्लोर का निरीक्षण किया और बारीकी से एक-एक चीज के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर कार्यकारी अभियंता ने सतपाल ने बताया कि एग्रो मॉल अनुमानित 43 करोड़ रूपये की लागत से बना था, लेकिन यह चालू नहीं हो पाया, अब मार्किटिंग बोर्ड द्वारा इसे किराये पर देने का निर्णय लिया है। इसको लेकर जल्दी ही मार्किटिंग बोर्ड की मुख्य प्रशासक द्वारा मीटिंग बुलाई जानी।
इस मौके पर क्षेत्रीय प्रशासक डा0 सुशील मलिक, मार्किटिंग बोर्ड के कार्यकारी अभियंता सतपाल, एसडीओ आर के गर्ग, मार्किट कमेटी के डीएमईओ ईश्वर राणा, मंडी सचिव सुंदर काम्बोज उपस्थित रहे।