नैनीताल –  दूरस्थ क्षेत्रों में किया गया राशन कार्ड ऑनलाइन एवं वैलिडेशन शिविर का आयोजन

0
25

रिपोर्ट – कान्ता पाल/नैनीताल-जिलाधिकारी सविन बंसल से प्राप्त आदेशों के क्रम में पंचायतीराज तथा पूर्ति विभाग द्वारा सोमवार को नैनीताल से लगभग 120 कि0मी0 दूर विकास खण्ड ओखलकांडा की न्याय पंचायत सुनकोट (कचलाकोट) में राशन कार्ड ऑनलाइन एवं वैलिडेशन के लिए शिविर का आयोजन किया गया, जोकि देर सांय तक चला। शिविर में सुनकोट न्याय पंचायत की पंद्रह ग्राम पंचायतों के कुल 111 राशन कार्ड धारको द्वारा राशन कार्ड ऑनलाइन एवं वैलिडेशन किये जाने आवेदन करते हुए आवश्यक दस्तावेज जमा किये गये। परन्तु दूरस्थ क्षेत्र में नेट कनैक्टिविटी न होने के कारण शिविर मे राशन कार्ड ऑनलाइन का कार्य नही हो पाया। राशन कार्डों का शीघ्रता से आॅनलाईन एवं वेलिडेशन कार्य करने के लिए सभी दस्तावेज को सूची बद्ध तरीके से रजिस्टर्ड कर सभी आवेदकों के मोबाइल सहित दस्तावेजो को ऑनलाइन एवं वैलीडशेन हेतु हल्द्वानी के वेण्डर्स को उपलब्ध कराये जा रहे हैं। शीघ्र ही कार्ड धारक 111 परिवारों को राशन की सुचारू आपूर्ति होने लगेगी।