करनाल – चीनी सैनिकों के हाथों शहीद हुए बीस सैनिकों को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की

0
75

करनाल – अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर पर करनाल के कर्ण पार्क में शहीद ए आजम भगत सिंह की प्रतिमा स्थली के समक्ष  भारत और चीन के कुछ सैनिकों  बीच हुई भिंड्त में शहीद हुए 20 भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं  का नेतृत्व हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा, विधायक  शमशेर सिंह गोगी ,अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव वरिन्द्र राठौर कांग्रेस के जिला संयोजक तरलोचन सिंह  ने किया। इस अवसर पर सभी ने शहीदे ए आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीदों को याद किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि  सरकार चीन में शहीद हुए 20 सैनिकों की शहादत का बदला लेने के लिए पाकिस्तान की तर्ज पर चीन में जाकर सर्जीकल स्ट्राइक करे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में तो सर्जीकल स्ट्राइक करने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद लेते हैं। लेकिन अब चीन ने भारतीय सीमा में घुस कर हमारे निहत्थें सैनिकों को बेरहमी से मौत के घाट उतार कर सर्जीकल स्ट्राइक की हैं। उस की जिम्मेदारी लेने सो प्रधानमंत्री आखिरकार क्यों बच रहे हैं। जब प्रधानमंत्री पाकिस्तान में सर्जीकल स्ट्राइक कर सकते हैं तो भारतीय सैकिों की शहादत का बदला लेने के लिए बड़ी कार्रवाई करने क्यों बच रहे हैं। आज पूरा देश चाहता है कि चीन से सैनिकों की शहादत का बदला लिया जाए। इस मसले पर प्रधानमंत्री और सरकार क्यों चुप हैं। पिछले चार सालों से चीन भारत की सीमा में घुस कर घुसपैठ कर रहा है। भारत की जमीन पर कब्जा कर रहा हैं। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी चीन के राष्ट्रपति से दोस्ती निभा रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि भारत के प्रधानमंत्री ने चीन के सामने समर्पण कर दिया हैं। चीन के कब्जे से भारत की जमीन छुडवाने के लिए सरकार ने क्या कदम उठाए । इस मामलें में देश जानकारी चाहता है। उन्होंने कहा कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को भ्रमित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार पहले चीन से भारत आने वाले सामान की आपूर्ति पर रोक लगाए। इस अवसर पर चीन के सामान का वायकाट करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर वक्ताओं ने पैट्रोल और डीजल की कीमतों में हो रही लगातार बृद्धि,को जन विरोधी बताते हुए इसे मंहगाई बढ़ाने वाला कदम  बताया। इस अवसर पर उपस्थित जनों को हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा, विधायक  शमशेर सिंह गोगी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव वरिंदर राठौर कांग्रेस के जिला संयोजक  तरलोचन सिंह  ने संबोधित किया। उन्होंने चीन के मामले में सरकार से स्पष्ट नीति अपनाने के लिए आह्वान किया अनिल राणा, नवजोत कश्यप, डा. सुनील पंवार, पूर्व विधायक बंता राम  पूर्व विधायक भीम मेहता,धरमपाल कौशिक,हरियाणा स्टाफ सेलेक् शन कमीशन के सदस्य राम शरण भोला , जोगिंदर ( नलीपार) अरुण पंजाबी,  अमरजीत धीमान, जोगिंदर चौहान, इन्द्र पाल (युवा कांग्रेस) जोगिंदर, फतेह चंद (ब्लॉक अध्यक्ष),जतिंदर पांचाल (ब्लॉक अध्यक्ष),रण पाल संधू, जोगिंदर वाल्मीकि, प्रेम मलवानिया, पूर्व पार्षद उषा तुली, ललित बूटाना, नाहर सिंह संधु मुनीष परवेज राणा, बसंत राणा, रजिंदर भोला, फकीर चंद, राज भारद्वाज, अनिल शर्मा,नरेंद्र अघी सुरेन्द्र कालखा  सुनहरा राम,रोहित जोशी दया राम दिनेश सैन एम.एस महिंद्रू, विनोद शर्मा,साहिल शर्मा,, होशियार सिंह, वलविंदर सिंह, परमजीत आदि उपस्थित थे।