कानपुर – भूमाफिया ने की पत्रकार की हत्या ,पुलिस का खुलासा

0
279

कानपुर -19 जून को सरेआम उन्नाव के पत्रकार शुभम मणि त्रिपाठी को सच्चाई
लिखने की सजा मिली और उनकी माफियाओं द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी
l  इस हत्याकांड में पुलिस की अब तक की जांच में दावा किया गया है कि
हत्या भाड़े के हत्यारों से कराई गई है । वहीं पुलिस के मुतबिक़ मुख्य
आरोपी दिव्या अवस्थी ने अपने सहयोगी मोनू खान से शुभम मणि को रास्ते से
हटाने की साजिश रची और मोनू ने अपने दो साथियों की मदद से 4 लाख रुपए में
4 सुपारी किलर हायर कर हत्या कराई है । एडिशनल एसपी ने बताया कि नामजद
शहनवाज की निशानदेही पर शूटर हायर करने वाले अफसर अहमद व अब्दुल बारी को
गिरफ्तार कर लिया गया है। मुख्य आरोपी दिव्या अवस्थी पर 10 हजार, मोनू
खान व राघवेन्द्र अवस्थी पर 5-5 हजार का इनाम घोषित किया गया है। जल्द ही
गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा किया जाएगा । हालांकि सुपारी किलर व मोनू
खान अभी पुलिस गिरफ्त से दूर है।

त्रिपाठी की हत्या के बाद आरोप लग रहे थे कि हत्या के पीछे क्षेत्र में
सक्रिय रेत माफिया और भू माफिया का हाथ है l  शुभम कानपुर से प्रकाशित
होने वाले अखबार में काम करते थे l  बताया गया है कि 27 वर्षीय पत्रकार
शुभम मणि त्रिपाठी अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे और इसी
दौरान उन्नाव के गंगाघाट इलाके में अज्ञात लोगों ने उन्हें गोली मार दी l
उन्हें तत्काल कानपुर के अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई थी  l

Facebook Post

त्रिपाठी ने बीते 14 जून को अपने फेसबुक प्रोफाइल पर लिखा था कि उनकी एक
रिपोर्ट के कारण मशहूर भू माफिया के अवैध निर्माण को गिरा दिया गया l
उन्होंने कहा था कि इस कार्रवाई से माफिया गुस्सा हो गया और उसने उनके
खिलाफ जिलाधिकारी के पास फर्जी आवेदन दिया है l पुलिस के अनुसार, इस
मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और दो अन्य को गिरफ्तार
करने का प्रयास किया जा रहा है l गिरफ्तार किए गए एक आरोपी ने पुलिस को
बताया कि एक स्थानीय रियल एस्टेट कारोबारी दिव्य अवस्थी ने त्रिपाठी की
रिपोर्ट और फेसबुक पोस्ट के जवाब में उनकी हत्या की साजिश रची है l