Karnal – करनाल में कोरोना पॉज़िटिव पत्रकार की पूरी गली कंटेन्मेंट जोन घोषित

0
401

करनाल – पानीपत में एक ही दिन में 11 लोग कोरोना पोजिटिव मिले जिसमें पत्रकार भी हैं इनमें से एक पत्रकार करनाल का रहने वाला है जो पानीपत अख़बार में काम करता था और हर रोज आता जाता था l  यह पत्रकार करनाल के सैक्टर 7 में म न -909 में पहली मंजिल पर अपने माता पिता के साथ रहता है और  ग्राउंड फ्लोर पर भी तीन लड़कियां रहती हैं । 29 अप्रैल को इसका कोरोना टेस्ट किया गया था और  कल इसकी रिपोर्ट पोजिटिव आई है ।

रात को ही करनाल स्थित इसके घर से सभी लोगों को कल्पना चावला अस्पताल में क्वारंटीन कर दिया गया है । जबकि पत्रकार को खानपुर में दाखिल किया गया है । यह  सैक्टर 7 में एक दुकान पर रोज  दूध लेने जाता था उसका भी टेस्ट कराया जाएगा । और इसके इलावा पता किया जा रहा है यह किन किन लोगों से मिला था l पूरी गली को सील कर दिया गया है। सभी लोगो की स्क्रीनिंग की जा रही है। 28 दिनों के लिए पूरी गली को सील कर दिया गया  है।
एसपी सुरेंदर सिंह भौरिया ने बताया ,करनाल के सेक्टर -7 का इलाका कंटेन्मेंट जोन घोषित करके इलाके को सील कर दिया है। पानीपत में जिस पत्रकार को कोरोना पॉजिटिव मिला है उनका घर करनाल के सेक्टर – 7 में है। उनके परिवार के सदस्यो को कल्पना चावल मेडिकल हॉस्पिटल में आइसोलेट कर दिया गया है और उनके भी सैंपल लिए जाएंगे।  करनाल में कोई भी एक्टिव केस नहीं है लेकिन पानीपत ज़िला करनाल का पड़ोसी ज़िला होने के कारण यहां पर और ज़्यादा सतर्क होने की ज़रूरत है क्योंकि कोरोना पॉजिटिव पत्रकार का संपर्क सीधे करनाल से है ऐसे में कोई भी लापरवाही करनाल के लिए भी खतरा बन सकती है।