करनाल-नारद जयंती पर वेब संगोष्ठी में जुड़े करनाल के पत्रकार 

0
191

करनाल-  करनाल में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचार विभाग तथा विश्व संवाद केंद्र  हरियाणा करनाल द्वारा, नारद जयंती का वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता प्रदेश के जाने माने पत्रकार अनिल आर्य तथा राष्ट्रीय माखन लाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल के वरिष्ठ प्राध्यापक तथा जाने माने राष्ट्रवादी लेखक वनवासी परिषद में जन जातीय परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारी डा. रामदीन त्यागी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। इस संगोष्ठी में करनाल और आसपास के काफी बड़ी तादात में पत्रकारों ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता अनिल आर्य ने कहा कि आज पत्रकारिता में नैतिक मूल्यों का पतन हो रहा हैं। इस पर रोक लगाने की जरूरत हैं। आज भी विश्वसनीयता मुख्यधारा के पत्रकारों की हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को नारद जी से सीखना चाहिए। अनिल आर्य ने कहा कि आने वाला समय पत्रकारों के लिए चुनौतियों से भरा है। इस अवसर पर  राष्ट्रीय माखन लाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल के वरिष्ठ प्राध्यापक तथा जाने माने राष्ट्रवादी लेखक वनवासी परिषद में जन जातीय परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारी डा. रामदीन त्यागी ने महर्षि नारद जी को आदि पत्रकार और महर्षि वेदव्यास को आदि संपादक बताते हुए कहा कि वेदों की रचना आदि संपादन का सबसे बड़ा उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि कोराना काल में परंपरागत पत्रकारिता के ऊपर आर्थिक संकट मंडरा रहा हैं। आर्थिक संकट के कारण कई समाचार पत्र और चैनल बंद होने के कगार पर हैं। अब वेव जनर्लिज्म ही पत्रकारों को बचा सकती है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को अपने आपको बदलते समय के अनुसार अपडेट होना पड़ेगा। पत्रकारों को आने वाले समय में सरवाइव करना है तो आपने आपको आने वाली परिस्थितियों के अनुरूप ढालना होगा। इस अवसर पर डीपीआरओ सुनील बसताड़ा वरिष्ठ पत्रकार शैलेंद्र जैन, पवन शर्मा, राकेश शर्मा, सोमदत्त शर्मा, इंद्रजीत वर्मा , कुलदीप बांगड , विकास सुखीजा, पवन शर्मा ,मेनपाल ,इंद्रजीत शर्मा,आजाद शर्मा, राकेश शर्मा , राजिंद्र शर्मा ,दीपक काम्बोज, संदीप ने भी विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रचार प्रमुख रविंद्र गोरसी और आकाश भट्ट ने किया। आभार प्रदर्शन अनीता सिंह ने किया।