करनाल -पुलिस टीम ने 24 घंटे के भीतर हत्या के आरोपियों को किया गिरफतार

0
161
करनाल  – बीती रात कुछ युवकों ने एक युवक को चाकुओं से हमला कर मार डाला था l  घटना की सुचना पुलिस को मिलते ही, तुरंत थाना शहर की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायल को हस्पताल पहुंचा। जहां पर डाक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस टीम द्वारा मृतक की मां कृष्णा देवी पत्नी विनोद कुमार के ब्यान पर थाना शहर करनाल में मुकदमा नं0- 413/10.05.19 धारा 302,34 भा.द.स. के तहत दर्ज किया गया।
 पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भौरिया के संज्ञान में मामला आते ही उन्होंने तुरंत प्रबंधक थाना शहर निरीक्षक हरजिन्द्र सिंह को निर्देश  दिए कि जल्द से जल्द मामले में शामिल आरोपियों को गिरफतार किया जाए। इसके बाद तीन आरोपियों अमन पुत्र प्रेम कुमार वासी सिंघावली जिला ईटावा यु.पी. हाल गली नं0-03 ब्रहमनगर हांसी रोड़ करनाल, वरूण पुत्र बालकिषन वासी गली नं0-11 हांसी रोड़ करनाल और  मोन्टी उर्फ शुभम पुत्र चीनीमल वासी गली नं0-03 हांसी रोड़ करनाल को आज शाम थाना शहर करनाल क्षेत्र से गिरफतार कर लिया।
 पुलिस द्वारा पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि बीती रात वे तीनों अपने साथी आरोपी गोलू पुत्र जिला वासी हांसी रोड़ करनाल के साथ गली में खड़े थे, तो उसी समय मृतक सोनू पुत्र विनोद वासी गली नं0-11 हांसी रोड़ करनाल वहां पर आया और कहने लगा कि यहां पर किस लिए खड़े हो, यहां पर शोर शराबा मत करो और यहां से चलते बनो। जो हम सभी वहां से चले गए, लेकिन हमें सोनू की बातें अच्छी नही लगी और अपने अपमान का बदला लेने के लिए कुछ देर बाद हम तेज धार वाले चाकू के साथ वापिस आए व फिर से गली में खड़े हो गए। कुछ देर बाद मृतक सोनू पुत्र विनोद भी वहां से निकलने लगा, तो हमने उसे पकड़ लिया और एक के बाद एक चाकू से उस पर कई वार किए।
 प्रबंधक थाना शहर करनाल निरीक्षक हरजिन्द्र सिंह ने बताया कि पूरी रात व लगभग पूरे दिन की कड़ी मस्कत के बाद मामले में तीन आरोपियों को काबू करने में पुलिस को सफलता मिली हैं। पुलिस द्वारा आरोपियों के अन्य साथी गोलू की भी तलाश की जा रही है, जिसे भी बहुत जल्द गिरफतार किया जाएगा। इन तीनों आरोपियों को कल अदालत के सामने पेशकर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा और इनसे पुछताछ कर इनके चौथे साथी को गिरफतार किया जाएगा व वारदात के समय प्रयोग किया गया चाकू बरामद किया जाएगा।