सोनीपत :बीजेपी ने विकास के नाम पर कुछ नही किया

0
130
रिपोर्ट- सुरेन्द्र/सोनीपत-आज छठे चरण का चुनावी प्रचार व प्रसार बंद हो गया है और सभी पार्टी के नेताओ ने अपनी अपनी ताल ठोकी है रैली या रोड शो से सबने चुनाव प्रचार किया है सोनीपत लोकसभा उम्मीदवार भूपेंद्र हूडा व दीपेंद्र हुडडा ने गोहाना में रैली की ओर भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए नजर आए और भूपेंद्र हुडडा मंच पर पहुँचते ही भावुक हुए और लोगो के सामने नतमस्तक हुए, वही पूर्व में रहे केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने भी मोदी व भाजपा पर बोला हमला कहा कि मोदी ने पांच साल में कुछ नही किया है मोदी डर से भाग रहे है मोदी सेना के नाम व शहीदो के नाम से वोट मांग रहा है ये बड़ी शर्म की बात है गोहाना रैली में रोहतक से कांग्रेस के उम्मीदवार दीपेन्द्र हुडडा व अन्य विधायक मौजूद रहे है
सोनीपत के गोहाना में आज कांग्रेस ने सामाजिक भाई चारा रैली की, इस रैली में भीड़ देख कर विपक्षियों को पसीना आना लाज़मी है, इस मौके पर जनता को संबोधित करने से पहले  पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के सोनीपत लोकसभा सीट से उम्मीदवार भुपेन्द्र सिंह हुड्डा जनता के सामने नतमस्तक हुए , फिर अपना भाषण शुरू किया, भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जिस तरह आप लोगो ने मेरे लिए पसीना बहाया है , उसको व्यर्थ नही जाने दूँगा, हुड्डा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि बीजेपी शहीदों के लिए वोट मांग रही है, विकास के नाम पर तो कुछ भी नही है, बीजेपी को चेताया कि हमारे लिए लोगों ने छाती अड़ा दी है, बीजेपी सरकार में गरीब आदमी की आवाज़ दबी है, जिसकी आवाज़ उठना मेरे लिए जरूरी है, राजकुमार सैनी के बयानों पर मुख्यमंत्री ने माना है, हरियाणा को जलाना एक बार नहीं कई बार बीजेपी ने जलाया है, जनता इसका जवाब देगी l
इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस और बीजेपी दो विचारधाराओं की लडाई है, 2014 से 2019 तक बीजेपी ने बस शहीदों के नाम पर राजनीति की है, ये कुर्सी की लड़ाई नही बल्कि देश के संविधान को बचाने की लड़ाई है, जो इन पांच सालों में जो धोखाधड़ी हुई है, वो इतिहास बनकर रह जायेगी, आज नरेंद्र मोदी उस एक भी विषय पर चर्चा नही करना चाहते जिसे आप सुनना चाहते है, मोदी ने एक भी वायदा पूरा नही किया, जो सपने दिखाए थे वो पूरा नही किए, मोदी का जो तानाशाही रवैया रहा है, वो देश हित मे नही हैं, नोटबंदी से कारोबार बंद हुए, जीएसटी ने कारोबारियों की कमर तोड़ी, चुनाव में वोट शहीदों के नाम पर मांग रहे है, आतंकवाद से लड़ने का जो दम भरती है वो केवल दिखावा है।
वही इस मौके पर रोहतक से सांसद और कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार दीपेंद्र हुड्डा ने भी बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा, दीपेंद्र ने हर मुद्दे पर बीजेपी पर निशाना साधा, चाहे नोटेबन्दी हो या जीएसटी, बीजेपी ने हरियाणा को तीन बार जलवाया हो या विकास के नाम पर केवल धोखेबाजी की हो l