करनाल-ट्रैवल हिस्ट्री छुपाकर महामारी फैलाने के अपराध में कपड़ा व्यापारी पर केस दर्ज

0
82

करनाल- करनाल में चमन गार्डन करनाल में पिछले दो दिनों में एक ही परिवार के सात सदस्य कोरोना संक्रमित पाये गये हैं । जिस कारण चमन गार्डन करनाल को सील कर दिया गया है। आपको बता दें कि सुशील गर्ग चमन गार्डन वासी  व दो अन्य परिवार के व्यक्ति किसी काम के सिलसिले से दिनांक 15 मई 2020 को दिल्ली गये थे। वह दिल्ली से दिनांक  15 मई को ही करनाल वापिस लौटे  आए।   सुशील गर्ग उपरोक्त की करनाल में कपडे़ की दुकान है। दिल्ली से आने के बाद वह अपनी दुकान पर काम करने लगा। जैसे ही  सुशील गर्ग के पडोसियों को उसकी ट्रैवल हिस्ट्री का पता लगा तो  सुशील गर्ग पर कोरोना टेस्ट कराने का दवाब बनाया।  सुशील गर्ग द्वारा कोरोना टेस्ट कराने के बाद   सुशील व उसके परिवार के 06 अन्य सदस्यों की कोरोना रिर्पाेट  पोजिटिव आई। पूछताछ में  सुशील गर्ग  ने अपनी ट्रैवल हिस्ट्री की बात स्वीकार की। इस समय कोरोना महामारी अपने चरम पर है, जिसके कारण सरकार द्वारा धारा 144 लागू की हुई है।  सुशील गर्ग उपरोक्त ने अपनी ट्रैवल हिस्ट्री छुपा कर महामारी सरकार के आदेशों की अवहेलना की है व कोरोना फैलाने का काम किया है। इस संबंध में  सुशील गर्ग के खिलाफ धारा 188,269,270 भा.द.स. और 51 डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत थाना सिटी करनाल में मुकदमा दर्ज किया गया है l
पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया ने करनाल वासियों से अपील करते हुये कहा कि कोई भी व्यक्ति यदि वह उस स्थान से आया हो जहां पर रेड जोन और महामारी अधिक फैली हुई हो उस स्थान की ट्रेवल्स हिस्ट्री ना छुपाए प्रशासन को इसकी जानकारी दें और अपना टेस्ट अवश्य कराएं । अगर किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण पाये जाते हैं तो तुरंत  अपने आप को क्वारंटाईन करे। ऐसा करके वह एक जिम्मेवार नागरिक बने। संक्रमित स्थान की ट्रैवल हिस्ट्री छुपाने व करोना के लक्षण छुपाने पर उस व्यक्ति के खिलाफ लॉकडाउन के नियमों की उल्लंघना करने व महामारी फैलाने के अपराध में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।