करनाल -रविवार को कोरोना के 5 नए एक्टिव केस आए सामने

0
74

करनाल – उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने सिविल सर्जन की रिपोर्ट के अनुसार बताया कि जिले में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से संदिग्ध कुल 5032 व्यक्तियों के सैम्पल लिए गए इनमें से 4978 की रिपोर्ट नेगिटिव आई है तथा 22 की रिपोर्ट आना शेष है।
उन्होंने बताया कि जिला में गत दिवस तक 32 पॉजीटिव केसों में से 16 व्यक्ति ठीक होकर अपने घर चले गये और 1 व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी तथा 15 केस एक्टिव है। उन्होंने बताया कि रविवार को 5 नए एक्टिव केस पाए गए है। इनमें चमन गार्डन के 4 केस, जो शनिवार को कोरोना संक्रमण से पॉजीटिव पाए गए व्यक्तियों के सम्पर्क से सम्बंधित हैं तथा 1 केस राजीव कॉलोनी का शामिल है। राजीव कॉलोनी निवासी की ट्रैवल हिस्ट्री भी दिल्ली की है, जोकि विगत 9 मई को काम के सिलसिले में कन्स्ट्रक्शन कम्पनी में गया था और 22 मई को वापिस करनाल आया था। उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना वायरस अभी खत्म नहीं हुआ है, इससे बचाव के लिए कोविड-19 की गाईडलाईन की अनुपालना अवश्य करें।
सिविल सर्जन डॉ. अश्विनी आहुजा ने कोविड-19 की स्थिति के बारे में विस्तार से बताया कि जिला में अब तक विदेश से आए यात्रियों की संख्या 1047 है, जिनमें से 1012 व्यक्ति 28 दिन या इससे अधिक दिनों का सर्विलांस समय पूरा कर चुके हंै, 14 दिनों वाले कांटैक्टस व यात्रियों की संख्या 221 है तथा 15 से 28 दिनों के कांटैक्टस वाले यात्रियों की संख्या 81 है और 330 यात्री 28 दिनों का सर्विलांस पूरा कर चुके हैं।