Kullu, कुल्लू (हि०प्र०) – लोक संस्कृति के संरक्षण संर्वद्वन के लिए आगे आएं :सत्यप्रकाश

0
169

रिपोर्ट-निखिल/कुल्लू- कुल्लवी लोकसंस्कृति के संरक्षण तथा संर्वद्वन के लिए आम जन को आगे आने की आवश्यकता है। कुल्लू के देवसदन में श्रीकृष्णा कला संस्थान के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पधारे पूर्व बागबानी मंत्री एवं अखिल भारतीय पंचायत परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सत्य प्रकाश ठाकुर ने यह शब्द कहे। वीरवार को देवसदन में संस्थान के बैनर तले आईएस चांदनी द्वारा निर्मित कुल्लवी टिमका भाउआ रूपीये गीत के वीडियो का विमोचन किया गया। विमोचन सत्य प्रकाश ठाकुर के कर कमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला भाजपा अध्यक्ष भीमसेन शर्मा ने की। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का कुल्लवी परंपरा के साथ स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि कुल्लवी संस्कृति बेहद गुढ़ है। भाउआ रूपीए गीत इस संस्कृति का प्राचीन गीत है और जिस तरह से इसके वीडियो का निर्माण किया गया है वह मूलत: कुल्लवी संस्कृति से ओतप्रोत है। उन्होंने कहा कि कुल्वी संस्कृति को उभारने में शेर कुल्वी लालचंद प्रार्थी का अहम योगदान रहा है। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष आईएस चांदनी, जिला भाषा अधिकारी सुनीला ठाकुर, महासचिव खुशहाल सिंह राठौर उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, सचिव रविंद्र सिंह ठाकुर, कार्यकारी सदस्य हीरा लाल ठाकुर, सदस्य शेर सिंह राणा, मेहर चंद, संजीव कुमार, दामोदर दास नेगी के अतिरिक्त कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।