कुल्लू-जनहित विकास समिति भी ओवरलोडिंग प्रतिबन्ध समाधान के प्रति हुई उग्र

0
128
Janhit Vikas Samitti protest

रिपोर्ट-पूजा/कुल्लू- उपायुक्त कुल्लू के माध्यम से सरकार को दिया जाएगा ज्ञापन कुल्लू। जिला कुल्लू जनहित विकास समिति भी ओवरलोडिंग
प्रतिबन्ध समाधान के प्रति उग्र हुई है। गुरुवार को जनहित विकास समिति उपायुक्त कुल्लू के माध्यम से सरकार को ज्ञापन सौंपेगी। यह ज्ञापन
क्षेत्र में छात्र व आम जनता को बस असुविधा के शीघ्र समाधान को लेकर सौंपा जाएगा। जनहित विकास समिति ने बंजार बस हादसे के बाद प्रदेश सरकार
द्वारा लिए गए निगम की बसों में ओवरलोडिंग प्रतिबंधके फैसले का स्वागत किया । परंतु इस बात का विरोध भी किया है कि यह फैसला बिना किसी उचित इंतजाम के लिया गया है जिससे छात्रों महिलाओं और बुजुर्गों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस निर्णय से तेज धूप व भारी बारिश में स्कूल के छात्रों को बसों से बाहर निकाला जा रहा है तथा उनको भारी बारिश में भीगने के बाद देर शाम को घर पहुंचने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा । लोग पैदल चलकर अपने गंतव्य स्थानों तक पहुंचने को मजबूर है।
जनहित विकास समिति ने प्रदेश सरकार और प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र इसका समाधान किया जाए। यदि क्षेत्र के लोगों को उचित परिवहन सुविधा उपलब्ध नहीं करवाई गई तो आने वाले समय में तमाम जनता को लामबद्ध करके उग्र आंदोलन के सडक़ों पर उतरना पड़ेगा। जानकारी देते हुए जनहित विकास समिति के महासचिव ने कहा कि कुल्लू जनहित विकास समिति की बैठक 27 जून को सुबह 10 बजे भुट्टी में सत्य प्रेम भवन में आयोजित की जाएगी। इस बैठक की अध्यक्षता पूर्व मंत्री एवं समिति के जिलाध्यक्ष ठाकुर सत्यप्रकाश द्वारा की जाएगी। समिति के महासचिव बलदेव ठाकुर ने बताया कि इस बैठक में समिति के कार्यो पर भी चर्चा की जाएगी। वही, जिला भर के ग्रामीण क्षेत्रों मे पेश आ रही बसों की समस्या को लेकर भी डीसी कुल्लू को ज्ञापन सौंपा जाएगा। बलदेव ठाकुर ने समिति के सदस्यों से आग्रह किया है कि वे इस बैठक में अवश्य भाग ले।