मनाली-8 महीने के पश्चात मनाली लेह मार्ग पर यातायात बहाल

0
104

रिपोर्ट-पूजा/मनाली-आठ माह भारी बर्फवारी से बन्द हुआ मनाली लेह मार्ग यातायात के लिए बहाल हो गया है। बीआरटीएफ 38 के कमांडर कर्नल उमाशंकर के अनुसार  सामरिक दृष्टि से अति महत्बपूर्ण इस मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया गया है। कहा कि इस वर्ष हुयी भारी बर्फवारी के चलते जहां रोहतांग पर 25 से 30 फुट बर्फ की मोटी परत अभी भी जमी हुयी है वहीं वारालाचा ला 4890 मीटर व तांगलंगला 5328 मीटर पर भी काफी बर्फ है। कई जगह स्नो एवलांच व लैंड स्लाईड के कारण बीआरओ कर्मियों को सडक से बर्फ व मलवा हटाना काफी जोखिम भरा कार्य था। कहा कि इस मार्ग की मरम्मत के लिए बीआरओ को काफी कम समय मिलने के बावजूद भरसक प्रयास रहेगा ि क अगली सर्दियों की बर्फवारी तक इस मार्ग पर यातायात सुचारू रूप से चलता रहे। अभी मिली जानकारी के अनुसार इस मार्ग पर सेना के वाहनों तथा छोटे व मध्यम श्रेणी के अन्य वाहनों का आवागमन शुरू हुआ है जवकि यात्री बसों के लिए
अभी इन्तजार करना होगा।  एचआरटीसी केलांग के क्षेत्रीय प्रबन्धक मंगल चन्द मानेपा ने बताया कि  केलांग लेह मार्ग का निरीक्षण करने के बाद ही इस मार्ग पर बसों को भेजने का निर्णय लिया जाएगा।