नैनीताल – पर्यटकों से गुलजार हुई सरोवर नगरी

0
107

रिपोर्ट – कान्ता पाल /नैनीताल – मैदानी क्षेत्रो में आसमान से बरस रही भीषण गर्मी से बचने के लिए पर्यटक बडी संख्या में सरोवर नगरी नैनीताल का रूख कर रहे हैं । नैनीताल के प्रमुख पर्यटक स्थलों पर पर्यटक का जमावड़ा लगा हुआ है  यहां पहुंचकर पर्यटकों को शान्ति का एहसास हो रहा है l

पर्यटक सरोवर नगरी नैनीताल पहुचने के बाद पर्यटक काफी खुश दिखाई दे रहे है और नैनीताल के विभिन्न पर्यटक स्थलों को रूख कर रहे हैं  जिनसे पर्यटक स्थल गुलजार हो चले है, पर्यटकों  की आमद से नैनीताल पूरी तरह से पैक हो गया है।
नैनीताल पहुंचे पर्यटक सरोवर में बोटिंग के साथ ठन्डी हवाओ के आनन्द ले रहे हैं , कहने को नैनीताल में कई दिलकश पर्यटक स्थल हैं लेकिन पर्यटकों को सबसे अधिक पसंदीदा पर्यटक स्थल बना हुआ है वो है नैनीताल के बारा पत्थर पर्यटक स्थल जहां पहुंच कर पर्यटक घुडसवारी, रोक क्लाईमीग, ट्ेकिग, समेंत प्रकृति की ठंड का लुत्फ उठा रहे हैं ।

वहीं  नैनीताल में एक ऐसा पर्यटक स्थल भी है जो युवाओं की सबसे पहले पसंद बना हुआ है इसका नाम है लर्वस प्वाइंट जो नैनीताल आने वाले पर्यटको के विशेष आकर्षण का केन्द्र रहता है नैनीताल पहुचने वाला हर कोई पर्यटक चाहे वो युवा हो या बुर्जग इस लर्वस पावंन्ट में जाना नही भूलता,इस पर्यटक स्थल की खास बात ये है की ये नैनीताल के उपरी छोर पर स्थित है और यहा पर ठंडी हवाए चलती रहती है साथ ही यहा से दूर दूर तक मैदानी क्षेत्र साफ दिखाई देते है, जिसका दिलकश नजारा मन मोह लेता है l
इन्ही मनमोहक और दिलकश नजारो के साथ साथ नैनीताल के मौमस का लुत्फ उठाने पर्यटक सरोवर नगरी नैनीताल समेंत आस पास के पर्यटक स्थल मुक्तेश्वर, पंगोट, धानाचुली समेत अन्य पर्यटक स्थल पहुच रहे है जिस्से पर्यटन करोबारी काफी खुश है तो वही दुसरी और पर्यटक भी इन पर्यटक स्थल पहुंच कर तन, मन की शान्ति की अनुभूति का एहसास कर रहे हैं ।