Karnal – 400 से अधिक फैक्ट्री मालिकों ने हरियाणा सरल पोर्टल पर किया अप्लाई – उपायुक्त 

0
198

 

करनाल -औद्योगिक गतिविधियों के परिचालन के  लिए सरकार की ओर से संशोधित निर्देश जारी होने के बाद शनिवार को शहर के उद्योगपतियों में अपनी युनिट चालू करने के लिए उत्सुकता बन गई है, यहीं नही बहुत से कारखानेदारों ने सरल हरियाणा पोर्टल पर स्वत: अनुमति प्राप्त करने की कार्यवाही भी पूरी कर ली है। इस प्रक्रिया में उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने उद्योगपतियों के साथ लघु सचिवालय के सभागार में एक बैठक कर उनकी शंकाओं का समाधान किया। उन्होंने बताया कि सरल हरियाणा पोर्टल को अपडेट किया गया है, इसमें वर्जन-5 पर अप्लाई करते ही स्वत: अनुमति मिल जाती है। अब उद्योगपति  भारत सरकार के गृह मामले मंत्रालय के एस.ओ.पी के आधार पर अपना काम चालू करें, लेकिन फैक्ट्री में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क आदि के प्रयोग का पूरा ध्यान रखा जाए।
उपायुक्त ने बताया कि फिलहाल ग्रामीण क्षेत्रों में  सभी युनिट और शहरी क्षेत्र के इन्डस्ट्रीयल स्टेट में  स्थित उद्योगों को चलाने की अनुमति है। अगले एक-दो दिन में यदि  जिला ग्रीन जोन में आ जाएगा तो सभी तरह के उद्योग चालू हो सकेगें। उन्होंने कहा कि उद्योगों में कच्चा माल की आपूर्ति के लिए जो भी समस्याएं है उसका भी समाधान करवाएगें। 3 मई के बाद उद्योगों के लिए सभी रियायतें मिल सकती है, अगले एक-दो में इसकी घोषणा की उम्मीद है, लेकिन अभी से इसकी तैयारी रखे।
उन्होंने उद्योगपतियों से कहा कि उद्योगों में ज्यादा भीड़ ना हो, इस बात का ध्यान रखें। थर्मल सेंसर से कामगारों का रोजना तापमान चैक  किया जाए, सभी के मुंह पर मास्क हो और यदि किसी में कोरोना वायरस के संक्रमण के लक्ष्ण दिखाई दे तो केवल सम्बन्धित फैक्ट्री ही कन्टेनमेंट में रहेगी। उन्होंने उद्योगपतियों को यह भी भरोसा दिलाया कि कच्चा माल लाने और फैक्ट्री में वर्करों के आने-जाने के लिए मुमेंट पास का समाधान हो जाएगा, इसकी चिंता ना करें। सभी नाकों पर इसकी इतला भी कर दी गई है।
उपायुक्त ने बताया कि लॉकडाउन में गाईड लाईन के पालन को देखने के लिए जिन अधिकारियों की रैंडम निरीक्षण की डयूटी लाएगे, उसका मकसद किसी को तंग करना नही है, मात्र यह देखना है कि एसओपी का पालन ठीक से हो रहा है। सरकार की मंशा भी यहीं है कि उद्योगपतियों को नियमों के तहत सहयोग दिया जाए। उपायुक्त के साथ वार्ता के बाद  उपस्थित सभी उद्योगपति संतुष्ठ नजर आए।
इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव के अतिरिक्त , जिला उद्योग केंद्र के विस्तार अधिकारी शमशेर सिंह, इन्डस्ट्रीयल एसोसिएशन के प्रधान रविन्द्र ढल, उप प्रधान रमेश अनेजा, जनरल सैक्रेटी भावुक मेहता तथा एचएसआईआईडीसी वैलफेयर एसोसिएशन के प्रधान मनोज अरोड़ा भी उपस्थित थे।