Nainital -तिब्बती शरणार्थियों ने तिब्बत की आजादी के लिए तिब्बती बाजार बन्द रखा और प्रदर्शन किया

0
195

रिपोर्ट – कान्तापाल/नैनीताल – नैनीताल में रह रहे तिब्बती शरणार्थियों ने तिब्बत की आजादी के लिए नैनीताल में तिब्बती बाजार बन्द रखते हुए नगर में जुलूस निकाला। यहाँ मल्लीताल स्थित तिब्बती बाजार से जुलुस के रूप में तिब्बती शरणार्थियों ने शांति जुलुस निकाला और यू.एन.(संयुक्त राष्ट्र) से तिब्बत को आजादी दिलाने की मांग की। बता दें की सन1959 में तिब्बत पर चीन के कब्जे के बाद तिब्बत के नागरिकों ने भागकर भारत में शरण ली थी। दलाई लामा समेत अन्य तिब्बती नागरिकों ने सीमा पार करके भारत में शरण लेकर अपनी जान बचाई थी। भारत में रह रहे तिब्बती तभी से आजाद तिब्बत की मांग करते आ रहे हैं। आज सरोवर नगरी में तिब्बती समुदाय के लोगो ने बड़ा बाजार और मॉल रोड में जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया । दर्जनों की संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने तिब्बत की आजादी की मांग करते हुए भारत समेत यू.एन.व अन्य प्रभावशाली देशों से तिब्बत में हो रहे अत्याचारों को रोकते हुए तिब्बत की आजादी की मांग की है। आन्दोलनरत तिब्बती नागरिकों ने बताया की वे दुनियाभर में आज चीन के दमनकारी व्यवहार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं।