Indri – गांव चौगावां में स्वच्छता एवं पोलिथीन मुक्ति अभियान चलाया गया

0
194
फोटो कैप्शन : बलबीर सिंह मलिक की अगुवाई में गांव चौगावां में स्वच्छता एवं पोलिथीन मुक्ति अभियान करते हुए।

इन्द्री/मैनपाल कश्यप – ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग हरियाणा से सेवानिवृत्त बलबीर सिंह मलिक की अगुवाई में गांव चौगावां में स्वच्छता एवं पोलिथीन मुक्ति अभियान चलाया गया। स्वयंसेवियों ने गांव के प्रवेश द्वार पर स्थित नाले के ऊपर उग आए घास-फूस की सफाई करके निकासी व्यवस्था दुरुस्त करने की अथक मेहनत की। बीएस मलिक ने सरपंच देवेन्द्र मंढ़ाण को नालों के निर्माण की खामियों को ठीक करवाने के निर्देश दिए और ग्रामीणों से नालियों व नालों में कचरा व पोलिथीन आदि नहीं डालने का संदेश दिया। अभियान में बाबा महादेव गिरी, मा. महिन्द्र खेड़ा, अरुण कैहरबा, देवेन्द्र सिंह, मान सिंह चंदेल, सबरेज अहमद, नरेश कांबोज, गुंजन, सार्थक, ईशम सिंह, सफाई कर्मी संदीप, विशाल, ग्रामीण शिवा, विजय, राम कुमार, सुरेश, मनफूल सहित अनेक युवाओं ने योगदान किया।
अभियान के बाद गांव कलसौरा के दी यमुना पब्लिक स्कूल में स्वच्छता जागरूकता सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल चेयरमैन रणवीर सिंह गोयत ने की। सभा में विद्यार्थियों और अध्यापकों को संबोधित करते हुए बलबीर मलिक ने कहा कि स्वच्छता के बिना हम स्वस्थ रहने की कल्पना नहीं कर सकते। स्वच्छता के लिए हमें कहीं भी कूड़ा कचरा डालने की आदत छोड़नी होगी। उन्होंने कहा कि पोलिथीन पर्यावरण और स्वच्छता का सबसे बड़ा शत्रु है। उन्होंने कहा कि पोलिथीन का प्रयोग रोकने के लिए कानून तभी काम करेगा, जब जनता और सरकार की इच्छा शक्ति होगी। उन्होंने विद्यार्थियों को पोलिथीन का प्रयोग रोकने के लिए परिजनों को समझाने का संदेश दिया। रणवीर गोयत ने आज मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि स्वच्छता आज के समाज का बुनियादी सरोकार है। कार्यक्रम का संचालन महिन्द्र खेड़ा ने किया। हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा ने विद्यार्थियों और अध्यापकों के साथ डा. अजय बलहरा का लिखा हुआ चेतना गीत गाया।