नैनीताल- मुख्य विकास अधिकारी ने व्यवस्थाओं के रखरखाव की जानकारियां दी

0
157

रिपोर्ट -कांता पाल / नैनीताल -मुख्य विकास अधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने विकास भवन सभागार में ऑफिस मैनेजमेंट से संबंधित बैठक करते हुए जिला सूचना विज्ञान अधिकारी राकेश तिवारी ने कार्यालय प्रबंधन एवं संवेदनशील प्रशासनिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए ऑफिस मैनेजमेंट से संबंधित व्यवस्थाओं के रखरखाव की जानकारियां विस्तृत रूप से दी।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि अधिकारी कार्मिकों का डेटाबेस तैयार कर उसे विभागीय ई-मेल के माध्यम से सूचना प्रेषित करेंगे। उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी नीतियों के प्रचार प्रसार के लिए विकास भवन परिसर में एक कंट्रोल रूम जो सहायता केंद्र के रूप में स्थापित किया जायेगा, जिसके द्वारा जनसामान्य को कृषि उद्यान एवं अन्य विभागीय योजनाओं की जानकारी दूरभाष पर इन्टीग्रेटड वाइस रिपांस सिस्टम के माध्यम से उपलब्ध  कराई जाएगी। इसकेलिए सभी विभागीय अधिकारी अपनी विभागीय योजनाओं का 2 मिनट का राईटअप तैयार कर प्रस्तुत करें।
इसके उपरान्त मुख्य विकास अधिकारी श्री भण्डारी ने सांसद आदर्श ग्राम लोहाली में किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की। प्रभारी परियोजना निदेशक रमा गोस्वामी द्वारा लोहाली सांसद आदर्श ग्राम में किये जा रहें कार्यो की विस्तृत जानकारियां दी जिस पर विभागों द्वारा की विभिन्न योजनाओं में किये जा रहें कार्यो पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संतोष व्यक्त करते हुए कार्यो में तेजी लाने साथ ही  जनपद के अन्र्तगत चयनित क्लस्टरों में भी सभी विभाग को समवन्य स्थापित करते हुए तत्काल कार्य प्रारम्भ करने भी निर्देश दिए।