नैनीताल – नैना पीक के भूस्खलन और दरार वाले क्षेत्र में स्केनिंग कर आंकड़े जुटाये गए  

0
190

रिपोर्ट -कांतापाल / नैनीताल -नैनीताल की सबसे ऊंची चोटी में इस वर्ष फरवरी माह में बर्फबारी के बाद नैना पीक की तलहटी में पहाड़ी से भारी बोल्डर गिरे थे। मई माह में भूस्खलन वाले क्षेत्र में लगभग 100 फुट लंबी और 2 फुट तक चौड़ी दरार नजर आई थी। नैना पीक में हो रहे भूस्खलन के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से एक उच्च स्तरीय टीम सर्वे के लिए नैना पीक के भूस्खलन और दरार वाले क्षेत्र में पहुंची इलेक्ट्रिकल रेजेस्टिविटी इमेजिंग मशीन से मशीन से जमीन के अंदर 140 मीटर तक स्केनिंग कर आंकड़े जुटा लिए गए हैं जल्द ही आंकड़ो के विश्लेषण के बाद बचाव योजना बनायी जाएगी।