Nainital:नैनीताल के मां पाषाण देवी मंदिर में देवी के दर्शनों के लिए भीड़ उमड़ी

0
836

रिपोर्ट – कान्ता पाल/नैनीताल – नवरात्रि में नैनीताल के मां पाषाण देवी मंदिर में देवी के 9 स्वरूप के लिए दर्शन कर पूजा करने के लिए सुबह से ही भक्तों की भीड़ माॅ के मंदिर में लगने लगी है पाषाण देवी मंदिर के साथ साथ नैनीताल के प्रसिद्ध मां नयना देवी मंदिर में माॅ की पूजा अर्चना के लिये बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं l

नैनीताल का पाषाण देवी मंदिर नैनीताल के लोगों के लिए ही नही देश से आने वाले भक्तो के लिए खासा महत्व रखता है और नवरात्रि के पावन पर्व में यहां भक्तों का ताँता लगा रहता है विशेष तौर पर नवरात्रि के नंवे दिन इस मंदिर का महत्व और भी बढ जाता है क्योंकि नैनीताल के इस मंदिर में माॅ भगवती के सभी 9 स्वरूपों के दर्शन एक साथ होते हैं जिसके लिए भक्त सुबह से ही माॅ पाषण देवी के मंदिर मे आने शुरू हो जाते हैं l

नैनीझील के किनारे बने पाषाण देवी मंदिर में चटटान में माँ की कुदरती आकृति बनी हुई है और इसमें पिंडी के रूप में माता के 9 रूप हैं, इस मंदिर में माता को सिंदूर का चोला पहनाया जाता है साथ ही ये भी कहा जाता है कि माता की पादुकाएं नैनीताल की झील के भीतर हैं इसलिए झील के जल को कैलाश मानसरोवर की तरह पवित्र माना जाता है और भक्त इस नैनी सरोवर के जल को अपने घर भी लेकर जाते हैं माना जाता है कि जल को घर में रखने से घर में सुख शांति बनी रहती है साथ ही इसका प्रयोग करने से किसी प्रकार की बिमारी भी नही होती।