नैनीताल – नैनीताल के रंगकर्मी करेंगें कुमांउनी रामलीला का आयोजन

0
95

रिपोर्ट – कान्ता पाल/नैनीताल – कोरोना की महामारी के दौर में इस वर्ष 1830 से अनवरत आयोजित हो रही कुमाउनी रामलीला का क्रम टूटने की स्थितियों के बीच नैनीताल के रंगकर्मी एक नई ‘उम्मीद की किरन’ की तरह आगे आए हैं। यहां इस वर्ष एक अनोखा प्रयोग करते हुए प्रयोगांक सोसायटी फॉर सोशियल एंड इन्वारनमेंट डेवलपमेंट नैनीताल के कलाकारों के द्वारा ‘कुमाउनी रामलीला’ आयोजित होने जा रही हैं। डिजिटल प्रारूप पर ऑनलाइन एवं टीवी पर नजर आने वाली यह कुमाउनी रामलीला नवरात्रों में परंपरागत तरीके से प्रतिदिन प्रदर्शित की जाएगी। स्थानीय विधायक संजीव आर्य ने भी डिजिटल रामलीला के मंचन में पहुंचकर आयोजक संस्था एवं कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।