नैनीताल में योग दिवस पर पर्यटकों ने भी किया योगाभ्यास

0
213
रिपोर्ट – कान्ता पाल/नैनीताल -उत्तराखण्ड के नैनीताल में खिली धूप और छिटपुट बादलों के बीच प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्थानीय निवासियों ने योग किया । आयुक्त ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों को भी योग का लाभ दिलाने का प्रयास किया जाएगा ।
मल्लीताल के फ्लैट्स मैदान में जिला प्रशासन और नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित पंचम अंतराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया । सवेरे सात बजे से शुरू इस योग दिवस का मुख्यमंत्री के सचिव और कुमाऊं आयुक्त राजीव रौतेला ने शुभारंभ किया । योग करने वालों में जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन, एस.एस.पी.सुनील कुमार मीणा, सचिव जिला विकास प्राधिकरण हरवीर सिंह एस.डी.एम.विनोद कुमार आदि कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे । स्कूली बच्चों और कुछ पर्यटकों ने भी स्वस्थ वातावरण में योग का लाभ लिया। योगाचार्य ने योग करने वालों को शरीर के सातों जोड़ों की एक्सरसाइज कराई । उन्होंने तडासन, वृक्ष आसान, पाद हस्त आसन, अर्ध चक्र आसन, त्रिकोण आसन, कटी चक्र(कुर्सी आसन), भद्र आसन, वज्र आसन, अर्ध उष्ट्र आसन, उत्तान मंडूक आसन, सशांक आसन, मक्र आसन, भुजंग आसन, सलभ आसन, सेतु बंद आसन, उत्तान पाद आसन, अर्ध हल आसन, पवन मुक्त आसन, शव आसन आदि कराए । आयुक्त ने कहा कि इंसान के मन, मस्तिष्क और शरीर के लिए योग जरूरी है, इसलिए सभी ने इसका लाभ लेना चाहिए । उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारियों को योग का लाभ दिलाने का प्रयास किया जाएगा । वहीं योग करने आई मुस्लिम महिला शिक्षिका ने बताया कि योग से कई फायदे मिलते हैं और उन्होंने अपने बच्चों को योग सिखाया है और साथ ही वो स्कूल में योग का एक क्लास चलाती हैं ।