इंद्री – शरीर को स्वस्थ्य रखना है तो योग करें -मंत्री कर्णदेव काम्बोज

0
90
इंद्री – आज अनाज मंडी इंद्री में पांचवे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया l यहाँ योग दिवस को इंद्री उपमंडल स्तर पर मनाया गया l अनाजमंडी में होने वाले इस कार्यक्रम में सभी अधिकारीगण और सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने योगाभ्यास किया l इस कार्यक्रम में राज्य मंत्री कर्णदेव काम्बोज ने बतौर मुख्यातिथि योगाभ्यास किया। मन्त्री ने कहा कि योग को देश ही नही अपितु पूरे विश्व में मनाया जाता है । 21 जून को योग दिवस के रूप में पूरे विश्व में जाना जाता है योग को बढ़ाने में बाबा रामदेव व् देश के प्रधान मन्त्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी।
मंत्री ने कहा कि पूरे देश व दुनिया को योग दिवस को शुभकामनाएं ।  2014 में देश में भाजपा सरकार आने पर योग बढ़ा है ,इसके लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री मनोहर लाल बधाई के पात्र हैं ।  योग करने से बीमारियां दूर होती है, योग करना शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए बहुत जरुरी है, इससे शान्ति भी मिलती है।