नैनीताल – सड़क किनारे लावारिस अवस्था में पीपीई किट मिली

0
71

रिपोर्ट -कांता पाल / नैनीताल – नैनीताल में 31 वर्षीय युवक में कोरोना की पुष्टि के बाद लोगो के बीच अभी भी डर का माहौल खत्म नही हुआ था l  नगर के बारापत्थर क्षेत्र रियो ग्रैंड होटल में, बनाये गए कोविड केयर सेंटर के समीप एक पीपीई किट सड़क किनारे लावारिस अवस्था में मिलने के बाद स्थानीय लोगो में कोरोना का ख़ौफ़ पैदा गया है।

प्रत्यक्षदर्शी  सभासद मनोज साह जगाती ने बताया कि शाम 6 बजे के करीब वे घूमने के लिए निकले थे की, तभी उनकी नजर बारापत्थर क्षेत्र में सड़क किनारे पड़ी बारिश पीपीई किट पर पड़ी। जिसे की नगर की एक दिव्यांग महिला खेल रही थी। जिसकी सूचना उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को दी। उन्होंने कहा कि चिंता की बात यह है की इससे जो महिला खेल रही थी वह पूरे शहर में घूमती है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लावारिस पड़ी पीपी किट को अपने कब्जे में ले लिया गया। पीएमएस डॉ केएस धामी ने बताया कि पीपी किट को कब्जे में ले लिया गया है। और इसकी जांच के बाद इसको डिस्पोज कर दिया जाएगा। व उस महिला की भी खोजबीन कर उसकी सैंपलिंग की जाएगी।